आमिर खान ने किया दंगल की ज़ायरा वसीम का समर्थन, कहा 'तुम हो रोल मॉ़डल'

दंगल की 'धाकड़ गर्ल' ज़ायरा वसीम के बचाव में उतरे आमिर खान। कहा देश ही नहीं विदेश के बच्चों के लिए भी तुम हो रोल मॉ़डल

दंगल की 'धाकड़ गर्ल' ज़ायरा वसीम के बचाव में उतरे आमिर खान। कहा देश ही नहीं विदेश के बच्चों के लिए भी तुम हो रोल मॉ़डल

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
आमिर खान ने किया दंगल की ज़ायरा वसीम का समर्थन, कहा 'तुम हो रोल मॉ़डल'

आमिर खान (फाइल फोटो)

दंगल की 'धाकड़ गर्ल' ज़ायरा वसीम की एक पोस्ट पर मचे बवाल के बीच अभिनेता आमिर खान उनके बचाव में आगे आ गए हैं। अपनी पोस्ट के ज़रिए उन्होंने कहा है कि ज़ायरा सिर्फ 16 साल की हैं, और लोग इस बात को समझें उन्हें अकेला छोड़ दे।

Advertisment

अपनी पोस्ट में आमिर खान नेज़ायरा वसीमके हौंसलों को सलाम करते हुए कहा कि तुम देश ही नहीं विश्व के सभी बच्चों के लिए रोल मॉडल हो। आमिर खान ने ट्वीट के ज़रिए ज़ायरा वसीम के प्रति अपना समर्थन जताते हुए कहा कि तुम मेरे लिए तो तुम सच में रोल मॉडल ही हो।

साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की वो उन्हें अकेला छोड़ दें क्योंकि बस 16 साल की उम्र में वो अपनी तरह से अपनी ज़िंदगी को बेहतरीन तरीके से जीने की कोशिश कर रही हैं।

दरअसल ज़ायरा वसीम ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से अपनी मुलाकात की फोटो डाल दी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद ज़ायरा ने ट्वीट कर माफी भी मांग ली थी।

इस घटना के बाद दंगल फिल्म में उनके पिता का किरदार निभा चुके आमिर खान ज़ायरा वसीम के बचाव में आगे आए है। 

और पढ़ें- बॉलीवुड डेब्यू करेंगे शाहिद कपूर के भाई ईशान, फिल्म में बनेंगे दीपिका पादुकोण के भाई

Source : News Nation Bureau

Zaira Khan Aamir Khan
Advertisment