Aamir Khan: क्यों किसी और के घर या होटल का खाना नहीं खाते आमिर? किस बात का रहता है डर?

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही ब्रांड बन चुके हैं.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही ब्रांड बन चुके हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Aamir khan birthday

आमिर खान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही ब्रांड बन चुके हैं. वह जो काम करते हैं चाहे फिल्म हो या कोई दूसरा प्रोजेक्ट वह अपने-आप ही बहुत खास और बड़ा बन जाता है. पर्दे पर एक-एक बारीक डिटेल को लेकर कड़ी मेहनत करने वाले आमिर अपनी पर्सनल लाइफ में भी इसी तरह परफेक्शन पसंद हैं. वह अगर डाइट फॉलो करते हैं तो फिर पूरे दिल से करते हैं. फिर चाहे उन्हें पार्टी में भी घर से ही खाना ले जाना पड़े.

Advertisment

शाहरुख खान की पार्टी में टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर

आमिर खान ने एक बार शाहरुख के घर टिफिन ले जाने का किस्सा शेयर किया था. शाहरुख ने बताया कि उस समय एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत में थे और शाहरुख ने उन्हें घर बुलाया था. इस खास डिनर के लिए शाहरुख ने दूसरे वीआईपी गेस्ट को भी बुलाया था. इनमें आमिर भी शामिल थे. वे पार्टी में पहुंचे तो गौरी ने उनसे कहा कि वे खाना खाकर ही जाएं. इस पर आमिर ने जवाब दिया कि मैं टिफिन लेकर आया हूं.

आमिर ने कहा, वहां सभी को लगा कि मैं डाइट पर हूं और कम खाना होगा लेकिन इसमें दाल, चावल, सब्जियां सब था. सभी लोग खाने की क्वांटिटी देखकर हैरान थे. आखिर में शाहरुख ने उनसे पूछा कि वे वजन कम कर रहे हैं या बढ़ा रहे हैं. आमिर कहते हैं कि वे हमेशा अपना खाना घर से लेकर चलते हैं. तभी उनकी डाइट फॉलो हो पाती है. नहीं तो कुछ ना कुछ ऐसा खा ही लिया जाता है जो हमारी बॉडी के लिए सेहतमंद नहीं होता.

वैसे आमिर अपने यंग लुक्स की वजह अपनी जीन्स को बताते हैं. उनका कहना है कि परिवार से मिले जीन्स का इसमें अहम रोल है. उन्होंने कहा कि अगर खाने-पीने का सही खयाल रखा जाए तो हम अपनी स्किन और शरीर को और हेल्दी रख सकते हैं.

aamir khan birthday Aamir Khan shahrukh khan
Advertisment