बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की आने वाली फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' (Carry On Jatta 3) के ट्रेलर लॉन्च में शिरकत की. इस दौरान उनसे फिल्मों को लेकर कई सवाल भी पूछे गए. उन्होंने इवेंट में बताया कि वह अभी ब्रेक पर हैं और तब तक काम नहीं करेंगे जब तक वो इमोशनली तैयार नहीं हो जाते. आमिर से अपकमिंग फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले सभी से पंजाबी फिल्म पर ध्यान लगाने के लिए अपील की. फिर उन्होंने कहा, "क्योंकि आप सभी उत्सुक होंगे, तो मैं आपको जल्दी से जवाब देता हूं. मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है.
एक्टर ने आगे कहा, मैं अभी अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं. मुझे अच्छा लग रहा है." यह इसलिए है क्योंकि मैं अभी यही करना चाहता हूं. मैं एक फिल्म तब करूंगा जब मैं इमोशनली तैयार हूं, निश्चित रूप से.कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आमिर ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की भी तारीफ की, जो कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उनका बहुत बड़ा फैन हो गया हूं. मेरी इतनी शामों को रंगीन बनाया है (उसने मुझे इतनी सारी शामों तक मनोरंजन किया है), मैं इतना हंसा हूं, कि मैंने उन्हें कॉल करके लोगों को हंसाने के लिए धन्यवाद कहा.'
ये भी पढ़ें-Kangana Ranaut Statement: मुझे ही मिलता है बस मेल कोस्टार्स के समान पैसा, पे पैरिटी पर कंगना का प्रियंका पर तंज
जल्द ही होगा नए प्रोजेक्ट का ऐलान
आमिर खान (Aamir Khan) के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्हें पिछले साल 'लाला सिंह चड्ढा' में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर भला ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन बाद में जब यह नेटफ्लिक्स पर उतरी तो इसे बेहतर प्रतिक्रिया मिली. यह फिल्म हॉलीवुड हिट 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिंदी वर्जन थी और इसमें करीना कपूर खान और मोना सिंह ने भी महत्वपूर्ण रोल प्ले किया है. आमिर ने काजोल और रेवती की 'सलाम वेंकी' में भी खास भूमिका निभाई, जो दिसंबर 2022 में रिलीज़ हुई थी. वहीं अब एक्टर जल्द अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान करने वाले हैं.