इस दिवाली विराट कोहली और आमिर खान साथ करेंगे चैट शो

अपनी आगामी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रचार से एक दिन की छुट्टी लेकर आमिर तीन अक्टूबर को इस खास शो की शूटिंग करेंगे।

अपनी आगामी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रचार से एक दिन की छुट्टी लेकर आमिर तीन अक्टूबर को इस खास शो की शूटिंग करेंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इस दिवाली विराट कोहली और आमिर खान साथ करेंगे चैट शो

विराट कोहली और आमिर खान (फाइल फोटो)

सुपरस्टार आमिर खान और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक चैट शो में साथ नजर आएंगे। दिवाली के मौके पर प्रसारित होने वाले इस शो के जरिए दर्शक पहली बार आमिर और कोहली को एक साथ देखेंगे।

Advertisment

अपनी आगामी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रचार से एक दिन की छुट्टी लेकर आमिर तीन अक्टूबर को इस खास शो की शूटिंग करेंगे। फिल्म के प्रवक्ता ने कहा, 'यह पहली बार है जब आमिर खान और विराट कोहली मंच शेयर करेंगे।'

ये भी पढ़ें: #Firstlook: 'पद्मावती' के 'अलाउद्दीन खिलजी' का लुक आया सामने

आमिर खान और किरण राव के बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोस और आकाश चावला निर्मित फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में स्क्रिप्ट और निर्देशन अद्वैत चंदन का है। यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Source : IANS

Virat Kohli Aamir Khan
Advertisment