/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/22/pv-sindhu-ians-52.jpg)
पी.वी. सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. उन्हें बधाई देने के लिए पूरा बॉलीवुड सामने आ गया. शाहरुख खान, अनुपम खेर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर जैसे दिग्गजों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सिंधु को बधाई दी.
सिंधु ने जापान के नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से हराकर स्विट्जरलैंड के बासेल में महिला एकल खिताब जीता.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 का नया प्रोमो Video हुआ रिलीज, स्टेशन मास्टर के रूप में नजर आए सलमान खान
शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा, "बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर पी.वी. सिंधु को बधाई. अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर हमें कर दिया."
Congratulations @Pvsindhu1 for winning the Gold at the BWF World Championships... Making us proud as a nation with your exceptional talent. Keep creating history!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 25, 2019
अनुपम खेर ने कहा, "वर्ल्ड चैंपियन बनने पर पी.वी. सिंधु को बधाई. आपकी जीत ने हमें विश्व विजेता बना दिया. जय हो, जय हिंद."
तापसी पन्नू ने लिखा- लेडीज और जेंटलमैन, आइए स्वागत करते हैं नई वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधू का. आखिरकार हमें गोल्ड मिला है
Finally!!!!!
Ladies and gentlemen , let’s welcome the new world champion @Pvsindhu1 !!!!!
It’s THE GOLD finally!!!!!!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🏸🏸🏸🏸👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼#BWFWorldChampionships2019pic.twitter.com/7d1ic0y79o— taapsee pannu (@taapsee) August 25, 2019
करण जौहर ने कहा, "भारत के लिए गर्व का दिन है. पी.वी. सिंधु को बधाई."
आमिर खान ने लिखा- बधाई हो Pvsindhu आपने हमें गौरवान्वित किया
Congratulations @Pvsindhu1 you make us so proud!
Respect.
a.— Aamir Khan (@aamir_khan) August 25, 2019
अभिनेता सुनील शेट्टी ने लिखा, "ब्रावो चैंपियन, प्राउड इंडियन."
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा, "शानदार प्रदर्शन."
बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप (BWF Badminton World Championship) में पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) के अब पांच पदक हो गए हैं. इनमें एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं.
भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक तीन रजत और छह कांस्य पदक जीते थे. पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) इससे पहले इस टूर्नामेंट में लगातार दो बार (2017 और 2018) फाइनल में हारी थीं. लेकिन, इस बार उन्होंने इस गतिरोध को तोड़ा और बैडमिंटन में पहली विश्व चैम्पियन भारतीय बन गईं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो