Aaliya Siddiqui: 'काश वो मुझे पहले मिले होते..' नवाजुद्दीन की पत्नी ने मिस्ट्री मैन को लेकर किए ऐसे खुलासे

आलिया सिद्दीकी ( Aaliya Siddiqui) ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में मिस्ट्री मैन पर बात की है, जो खबरों में हैं.

आलिया सिद्दीकी ( Aaliya Siddiqui) ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में मिस्ट्री मैन पर बात की है, जो खबरों में हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
2345345

Aaliya Siddiqui ( Photo Credit : Social Media)

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया ( Aaliya Siddiqui) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक शख्स के साथ तस्वीर शेयर कर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया, जिसके बाद से लोग मिस्ट्री मैन के बारे में जानने के लिए बेचैन हो गए. आलिया ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उस अंजान शख्स के बारे में काफी सारी डिटेल शेयर की, जिसे सुन लोग हैरान हैं. आलिया सिद्दीकी ने बताया कि दोनों एक साल पहले दुबई में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे, जिसके बाद उसने उनसे संपर्क किया था. उन्होंने ये भी बताया कि वो उनके लिए अब हिंदी सीख रहे हैं और उन्हें अपनी भाषाएं - फ्रेंच और इटालियन भी सिखा रहे हैं. 

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, 'कोई भी मेरे कैरेक्टर का अंदाजा इस आधार पर नहीं लगा सकता है कि मैं कितना खुश महसूस करती हूं. मैंने दो साल पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, इससे पहले कि मैं अपने साथी से मिली. इसलिए उसके पास कुछ भी नहीं है क्या मेरी टूटी हुई शादी खत्म हो गई है, लेकिन हम अपने बच्चों की खातिर बात करते हैं. मैं चाहती हूं कि नवाज जीवन में अच्छा करें. हमारे तलाक का मामला अभी भी चल रहा है. मैंने 19 साल तक स्ट्रगल किया है. अगर मैं इन चीजों के बारे में सोचती, तो मैं सोशल मीडिया पर अपने नए रिश्ते के बारे में साझा नहीं करती. मैं मानसिक रूप से थक गई हूं.'

आलिया ने उसी इंटरव्यू में मिस्ट्री मैन के बारे में चर्चा की और बताया कि, 'वो इटैलियन हैं. वो प्यार करने वाले और केयरिंग पर्सन हैं. वो चाहते हैं कि मैं जीवन में आगे बढ़ूं वो आईटी में काम करते हैं. वो मुझे काफी हैरान करते हैं... काश ये मुझे पहले मिले होते.वो जल्द ही भारत आना चाहते हैं.'

यह भी पढ़ें : Varun-Lavanya Engagement: इस दिन सगाई करेंगे वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी, वायरल हुआ इंगेजमेंट कार्ड

aaliya siddiqui boyfriend Aaliya Siddiqui on boyfriend Nawazuddin Siddiqui Aaliya siddiqui Nawazuddin Siddiqui wife
Advertisment