/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/06/31-90-raees_5.png)
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख की फिल्म रईस 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म अपने डॉयलाग के कारण चर्चा में आ गई है।
मुंबई के एक मोची श्याम बहादुर रोहिदास ने अपनी दुकान के बाहर इस फिल्म के डॉयलॉग,'कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता' का बैनर लगा दिया है। इस बैनर में शाहरुख अपने अलग अंदाज में दिखते हैं।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ करेंगे काम, लेकिन इस बात का है इंतजार
मुंबई में अपना धंधा करने वाले श्याम बहादुर रोहिदास मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के हैं। इन्होंने ही अपने दुकान के बाहर एक बैनर में रईस का डॉयलॉग लिखकर लगाया हुआ है। मोची श्याम की कहानी प्रभावित भी करती है और झकझोरती भी देती है।
वह बताते हैं कि उनके दोस्तों में डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी और मोची भी हैं। इस धंधे को अपनाने के बारे में श्याम कहते हैं, 'मेरे पिताजी कारखाने में काम करते थे। वह काम के बाद पार्ट टाइम तौर पर मोची का काम करते थे। मैं मुंबई काम की तलाश में आया था। तभी यहां मैंने कारीगरी सीखी। मैंने खुद से अपनी कला और कौशल को विकसित किया न कि एक मोची का बेटा कहलाया।'
उन्होंने कहा, 'मैंने जी तोड़ मेहनत की और आज मेरी खुद की एक दुकान है। मैंने शाहरुख की फिल्म रईस का यह न सुना तो मुझे इससे जुड़ाव महसूस हुआ। मुझे मोची होने के कारण कभी कभार थोड़ी झिझक भी होती थी लेकिन शाहरुख के इस डॉयलॉग ने मेरा हौसला बढ़ाया है।'
Source : IANS