एआर रहमान की बेटी खतीजा ने किया निकाह, पति संग शेयर की Photo

खतीजा रहमान ने रियासदीन शेख मोहम्मद संग शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस ए.आर. रहमान (AR Rahman) को बेटी की शादी की बधाई दे रहे हैं

खतीजा रहमान ने रियासदीन शेख मोहम्मद संग शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस ए.आर. रहमान (AR Rahman) को बेटी की शादी की बधाई दे रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
khatija rahman1

एआर रहमान की बेटी खतीजा ने किया निकाह( Photo Credit : फोटो- @khatija.rahman Instagram)

फेमस म्यूजीशन ए.आर. रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. खतीजा रहमान ने रियासदीन शेख मोहम्मद संग शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस ए.आर. रहमान (AR Rahman) को बेटी की शादी की बधाई दे रहे हैं. खतीजा रहमान हमेशा हिजाब में रहती हैं और शादी की तस्वीरों में भी खतीजा का चेहरा नहीं दिख रहा है. खतीजा ने अपने चेहरे को मास्क से छुपा रखा है. खतीजा रहमान सिंगर हैं और उन्होंने फिल्मों में कई गाने भी गाए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Karisma Kapoor ने सजाई सितारों की महफिल, एक फ्रेम में दिखे Kapoors

खतीजा के पति रियासदीन के बारे में बात करें तो उनका पूरा नाम रियासदीन शेख मोहम्मद है. रियास पेशे से एक साउंड इंजीनियर हैं. रियासदीन लंबे समय से ए आर रहमान के साथ काम कर हैं. खतीजा रहमान ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. खतीजा की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. खतीजा रहमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ए.आर. रहमान (AR Rahman) के तीन बच्चे हैं जिनका नाम खतीजा, रहीमा और एआर अमीन है. रहीमा और एआर अमीन भी पति की तरह ही म्यूजीशियन हैं. ए.आर. रहमान ने साल 1995 में सायरा बानो रहमान संग शादी रचाई थी.

Khatija rahman Khatija Rahman husband Riyasdeen shaik mohamed Khatija Rahman instagram
Advertisment