एक्शन-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ए जेंटलमैन' का मोशन पोस्टर
बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की अपकमिंग मूवी के ही चर्चे हैं। एक्शन-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ए जेंटलमैन' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।
ये पहली फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे। प्रशंसकों के लिए फिल्म मेकर्स ने बेहद दिलचस्प टीजर जारी किया है।
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'ए जेंटलमैन' का मोशन पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
Sidharth Malhotra. Jacqueline Fernandez... Here's the first look of their new film #AGentleman... #FoxStarhttps://t.co/zD6KOrfbdf
— taran adarsh (@taran_adarsh) 5 जून 2017
खबरों की मानें तो पहले इस फिल्म का नाम 'बैंग-बैंग 2' रखा गया फिर उसके बाद 'री लोडेड' रखा गया, लेकिन फाइनली फिल्म का नाम 'ए जेंटलमैन' रखा गया। फिल्म इस साल 25 अगस्त को रिलीज होगी।
Source : News Nation Bureau