सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की 'ए जेंटलमैन' के 'किस' सीन नहीं हटाए गए!

यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं।

यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की 'ए जेंटलमैन' के 'किस' सीन नहीं हटाए गए!

ए जेंटलमैन फिल्म का पोस्टर (इंस्टाग्राम फोटो)

आगामी फिल्म 'ए जेंटलमैन' की टीम ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के लंबे 'किसिंग सीन' को काटने के लिए कहा है।

Advertisment

फिल्म के गीत लांच पर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और सह-निर्देशक राज निदिमोरू ने कहा, 'इसमें किसिंग सीन्स हैं। इन्हें हटाया नहीं गया है।'

राज ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि किसिंग सीन में क्या बड़ी बात है, लेकिन फिल्म से इन्हें हटाया नहीं गया है। ये खबरें सही नहीं हैं। जब आप फिल्म देखेंगे तो आप यह देख पाएंगे।'

ये भी पढ़ें: टॉम क्रूज के घायल होने से 'मिशन: इम्पॉसिबल 6' की शूटिंग रुकी

राज और डीके द्वारा निर्देशित फिल्म में सिद्धार्थ दो भूमिकाओं में हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह मारधाड़ वाली शैली में काम करना पसंद करेंगे?

इस पर सिद्धार्थ ने कहा, 'मुझे मारधाड़ वाली शैली पसंद है। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि मैं अब इसका हिस्सा हूं, यही वजह है कि यह फिल्म मारधाड़ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगी। दो घंटे की यह मसाला फिल्म है।'

सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'लंबे समय के बाद हमें एक्शन फिल्म देखने को मिलेगी, इसमें कॉमेडी भी है। राज और डी.के. को धन्यवाद।' यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: गुलजार का सफरनामा... ऐसे उनकी आवाज बन गई पहचान

Source : IANS

Jacqueline Fernandez Siddharth Malhotra
      
Advertisment