/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/21/gautam-gulati-51.jpg)
गौतम गुलाटी (फाइल फोटो)
अभिनेता गौतम गुलाटी ने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-8' (2014) से मजबूत प्रशंसक वर्ग तैयार कर लिया था. लेकिन इसके बाद 'अजहर' और 'बहन होगी तेरी' जैसी फिल्मों में नजर आने के अलावा वह पर्दे पर ज्यादा नजर नहीं आए. गौतम हाल ही में नया वेब सीरीज 'ऑपरेशन कोबरा' लेकर आए हैं. आईएएनएस को फोन पर दिए साक्षात्कार में उन्होंने शोबिज से दूर रहने और कैसे पर्दे पर कम नजर आने से उनके प्रशंसकों की संख्या में कमी आई,इसके बारे में बात की.
गौतम ने कहा, "मैं इस बात से सहमत हूं कि जब आप शोबिज से दूर होते हैं तो यह आपके प्रशंसक आधार को प्रभावित करता है. यही चीज मेरे साथ हुई. कम नजर आने से प्रशंसकों के बीच आपका क्रेज और हाइप कम हो जाता है. लेकिन, इसका एक कलाकार के दिमाग से कोई लेना-देना नहीं है."
उन्होंने कहा, "अच्छा प्रोजेक्ट मिलने में समय लगता है. 'बिग बॉस ' के बाद ऐसा नहीं था कि अवसरों की कमी थी. मुझे कई प्रस्ताव मिले लेकिन मैंने यह फैसला करने में समय लिया कि मेरे लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा है."
Source : IANS