सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उदयपुर में कटेगा 77 फीट लंबा केक

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक सफल रहे और उन्होंने अपने दर्शकों का दिल हर किरदार से जीता है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उदयपुर में कटेगा 77 फीट लंबा केक

अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फाइल फोटो)

उदयपुर फिल्मसिटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 77वें जन्मदिन के अवसर पर आज शुक्रवार को उदयपुर में 77 फीट लंबा केक काटा जाएगा. बीते कई सालों से वे अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों को अशोका बैकरी पर बुलाते हैं और केक काट कर उनका जन्मदिन मनाते हैं.

Advertisment

उन्होंने कहा, 'इस बार यह अवसर और भी खास है, क्योंकि हाल ही में बच्चन जी को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है.'

यह भी पढ़ें: अपने विवादित बयान के कारण मुश्किलों में फंसी पायल रोहतगी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

शेफ विक्रम माधवानी के अनुसार, 'बीते कई सालों से उनके जन्मदिन पर केक काटने को हमने एक रिवाज बना दिया है. केक का आकार उनकी उम्र पर आधारित होता है. इस साल वे 77 साल के हो गए हैं, इसलिए हमने 77 फीट लंबे केक का निर्माण किया है. केक पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर छपी है. इसके साथ ही हमने उनके प्रशंसकों को उनकी ही तरह परिधान पहन कर आने के लिए कहा है.'

यह भी पढ़ें: जानिए राजकुमार राव ने क्यों अपनाया 'मेड इन चाइना' के लिए यूनिब्रो लुक

माधवानी ने आगे कहा, 'हम सब एक साथ केक काट कर उनके लंबे उम्र की प्रार्थना करेंगे.' बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक सफल रहे और उन्होंने अपने दर्शकों का दिल हर किरदार से जीता है.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Amitabh Photo Amitabh Bachchan Happy Birthday Amitabh Bachchan udaipur amitabh bachchan birthday
      
Advertisment