/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/13/movieposter-66.jpg)
15 August Patriotic 15 Dialogues
15 अगस्त 2019 को देश आजादी की 73वीं वर्षगांठ का गवाह बनेगा. हर साल की तरह यह तारीख हमारे देश में त्योहार की तरह मनाई जाती है. जब देश के बच्चे से लेकर बूढ़े तक देशभक्ति के रंग में रंगे होते है. हर तरफ फहराता हुआ तिरंगा दिखाई पड़ता है. इस खुशी के मौके पर अगर देशभक्ति से भरे गीत ना हो तो दिन अधूरा ही रह जाएगा. वहीं बॉलीवुड के डायलॉग्स भी देशभक्ति का जज्बा जगाते हैं. आपको विक्की कौशल की फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' का डायलॉग 'how's the josh!' याद ही होगा, जो बच्चे से लेकर बुजुर्गों की जुबां पर छाया था.
आजादी के 73 साल के मौके पर देखिए बॉलीवुड के उन पॉपुलर 15 डायलॉग्स को, जिन्हें सुनते ही वतन के लिए हमारा प्यार दोगुना हो जाता है...
यह भी पढ़ें- 44 साल की शोले : अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार बनना चाहते थे 'गब्बर', जानें अमजद खान को कैसे मिला रोल
फिल्म- पूरब और पश्चिम
डायलॉग- देश पर मरने वाला कभी नहीं मरता...
फिल्म- रोटी कपड़ा और मकान
डायलॉग- ये मत सोचो कि देश तुम्हें क्या देता है... सोचो ये कि तुम देश को क्या दे सकते हो...
फिल्म- उपकार
डायलॉग- जमीन तो मां होती है.. और मां के टुकड़े नहीं किए जाते...
फिल्म- कर्मा
डायलॉग- जब जब इस देश में तुम जैसा राक्षस आएगा... मिटाके रख देगा उसे इस देश का ये तिरंगा...
यह भी पढ़ें- #ThePradaSong सॉन्ग हुआ रिलीज, ग्लैमरस अवतार में दिखीं आलिया भट्ट
फिल्म- बेबी
डायलॉग- रिलिजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में INDIAN लिखते हैं.
फिल्म- गदर-एक प्रेम कथा
डायलॉग- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा...
फिल्म- एयरलिफ्ट
डायलॉग- अगर हमारी पहचान है तो सिर्फ एक, कि हम कुवैती नहीं, हिंदुस्तानी हैं, साथ हैं तो कुछ नहीं, वर्ना नथिंग।'
फिल्म- मंगल पांडे
डायलॉग- ये आजादी की लड़ाई है... गुजरे हुए कल से आजादी... आने वाले कल के लिए...
फिल्म-हॉलिडे
डायलॉग-'जब वहां बॉर्डर पर लोग अपनी नींद की परवाह ना करते हुए जागते हैं, तब तुम्हें यहां शहर में चैन की नींद आती है।'
फिल्म- चक दे! इंडिया
डायलॉग- मुझे सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है INDIA...
फिल्म- शौर्य
डायलॉग- 'बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है.'
फिल्म- उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक
डायलॉग- 'हाउ इज द जोश' (How's the josh)
फिल्म- रंग दे बसंती
डायलॉग- अब भी जिसका खून न खौले, खून नहीं वो पानी है.. जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है...
फिल्म- द लीजेंट ऑफ भगत सिंह
डायलॉग- आप नमक का हक अदा करो... मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं...
फिल्म- रंग दे बसंती
डायलॉग- कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता, इसे परफेक्ट बनाना पड़ता है...
Source : Akanksha Tiwari