15 अगस्त 2019 को देश आजादी की 73वीं वर्षगांठ का गवाह बनेगा. हर साल की तरह यह तारीख हमारे देश में त्योहार की तरह मनाई जाती है. जब देश के बच्चे से लेकर बूढ़े तक देशभक्ति के रंग में रंगे होते है. हर तरफ फहराता हुआ तिरंगा दिखाई पड़ता है. इस खुशी के मौके पर अगर देशभक्ति से भरे गीत ना हो तो दिन अधूरा ही रह जाएगा. वहीं बॉलीवुड के डायलॉग्स भी देशभक्ति का जज्बा जगाते हैं. आपको विक्की कौशल की फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' का डायलॉग 'how's the josh!' याद ही होगा, जो बच्चे से लेकर बुजुर्गों की जुबां पर छाया था.
Advertisment
आजादी के 73 साल के मौके पर देखिए बॉलीवुड के उन पॉपुलर 15 डायलॉग्स को, जिन्हें सुनते ही वतन के लिए हमारा प्यार दोगुना हो जाता है...