/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/24/national-film-awards-2023-full-list-33.jpg)
National Film Awards 2023 full list( Photo Credit : Social Media)
69th National Film Awards 2023 Winner Full List: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है. इस बार साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया, वहीं आलिया भट्ट और कृति सेनन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. आलिया और कृति ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और मिमी के लिए ये अवॉर्ड जीते हैं. इसके अलावा बहुत सी फिल्म और डायरेक्टर्स को अवॉर्ड दिए गए हैं. साथ ही साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR ने टोटल 6 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं. निर्देशक राजामौली की झोली में बेस्ट एक्शन डायरेक्टर, बेस्ट कोरियोग्राफी, स्पेशल इफेक्टस समेत 6 कैटेगरी में अवॉर्ड आए हैं.
वहीं विक्की कौशल की सरदार उधम ने बड़ी जीत हासिल की है. 2022 में रिलीज सरदार उधम बेस्ट हिंदी फिल्म बनी है. इसके अलावा फिल्म ने टोटल 5 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं. आर. माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है.
69वें नेशनल अवॉर्ड में सभी पॉपुलर फिल्में चर्चा में रही हैं. मेनस्ट्रीम के अलावा कई क्षेत्रीय फिल्मों ने भी बड़ी बाजी मारी है. हम आपको यहां 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की पूरी लिस्ट बता रहे हैं.
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट, कृति सेनन
बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा: द राइज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमि)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम (5 अवॉर्डस)
बेस्ट फिल्म नरगिस दत्त पुरस्कार- द कश्मीर फाइल्स
बेस्ट फीचर फिल्म- रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- देवी प्रसाद (पुष्पा)
बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट कोरियोग्राफी- आरआरआर (RRR)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- भाविन रबारी (छैलो शो)
रीजनल सिनेमा में
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली
बेस्ट गुजराती फिल्म- छेलो शो (The Last Show)
बेस्ट मलयालम फिल्म - होम
बेस्ट मराठी फिल्म- एकड़ा के झालोलो