National Film Awards: सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस बनीं आलिया भट्ट, गंगूबाई कठियावाड़ी ने जीते इतने अवॉर्ड्स

National Film Awards: सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस बनीं आलिया भट्ट, गगंबाई कठियावाड़ी ने जीते इतने अवॉर्ड्स

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
National Film Awards 2023 Alia Bhatt Best actress

National Film Awards 2023 Alia Bhatt Best actress( Photo Credit : social media)

Alia Bhatt Best Actress Award: आज 24 अगस्त को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (69thNational Film Awards 2023) की घोषणा हुई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता है. आलिया को उनकी फिल्म 'गूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में दमदार अभिनय किया था. संजय लीला भंसाली (Sanjay leela Bhansali) के निर्देशन में बनी गंगूबाई ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म ने तीन कैटगरी में अवॉर्ड जीते हैं. इतना ही नहीं डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को भी ज्यूरी मेंबर ने गंगूबाई के लिए सर्वश्रेष्ठ एडिटर (Best Editor) का खिताब दिया है.

Advertisment

भारत में वेश्यावृत्ति पर बनी संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी काफी चर्चा में रही है. ये फिल्म 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ओटीटी पर भी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया था. गंगू के किरदार में आलिया ने अपनी परफॉर्मेंस और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी से सबको इम्प्रेस कर दिया था. इस फिल्म को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में टोटल 4 कैटेगरी में नोमिनेट किया गया है. 

गंगूबाई काठियावाड़ी अवॉर्ड्स (Gangubai Kathiawadi National Awards)

बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट 

बेस्ट एडिटर- संजय लीला भंसाली

बेस्ट मेकअप- गंगूबाई काठियावाड़ी

बेस्ट डायलॉग- प्रकाश कापड़िया

नेशनल अवॉर्ड की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के फैंस एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बधाई देने लगे हैं. आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी इंस्टा पर पोस्ट जारी करके बेटी पर खूब प्यार लुटाया है. 

Source : News Nation Bureau

Sanjay Leela Bhansali Best Actress संजय लीला भंसाली 69 National Film Awards आलिया भट्ट यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 national film awards गंगूबाई काठियाबाड़ी 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स Gangubai Kathiawadi national film awards 2023 Alia Bhatt नेशनल फिल्म अवॉर्ड
      
Advertisment