Filmfare Awards 2024: फिल्म फेयर में छाईं सैम बहादुर से एनिमल तक, देखें लिस्ट

Filmfare Awards 2024: 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की गई है, इस बार अवॉर्ड शो को अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना होस्ट कर रहे हैं.

Filmfare Awards 2024: 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की गई है, इस बार अवॉर्ड शो को अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना होस्ट कर रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Filmfare Awards 2024

Filmfare Awards 2024( Photo Credit : Social Media)

Filmfare Awards 2024: फिल्मी दुनिया के मोस्ट पॉपुलर अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का इंतजार खत्म हो गया है. इस बार 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हैं जिसकी शुरुआत 27 जनवरी को हो चुकी है. इस बार अवॉर्ड शो में चुनिंदा हिंदी फिल्मों का दबदबा रहने वाला है. इस बार अवॉर्ड शो को बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना और दीवा करिश्मा तन्ना होस्ट कर रहे हैं. बता दें कि शनिवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सिनेमैटोग्राफी, कहानी, कॉस्ट्यूम्स और एडिटिंग से लेकर टेक्निकल कैटेगरी में फिल्मों के विनर घोषित हुए थे. इस लिस्ट में कई हिंदी फिल्मों का नाम शामिल है.   

Advertisment

फिल्म फेयर अवॉर्ड 2024 में विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म सैम बहादुर भी आगे रही है. इसने तीन अवॉर्ड जीते हैं. वहीं शाह रुख खान की जवान और रणबीर कपूर की एनिमल ने भी अपना जादू चलाया है. दो दिवसीय अवॉर्ड शो में पहले दिन सिनेमैटोग्राफी, कहानी, कॉस्ट्यूम्स और एडिटिंग सहित टेक्लिनकल कैटेगरी के विजेता घोषित किए गए थे. विक्की कौशल की सैम बहादुर ने टेक्निकल कैटेगरी में तीन अवॉर्ड अपने नाम किए. इसमें बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन शामिल हैं. शाहरुख की 'जवान' को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड दिया गया है.

बेस्ट साउंड डिजाइनसैम बहादुर (कुणाल शर्मा को)
बेस्ट साउंड डिजाइन एनिमल (सिंक सिनेमा को) 
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोरएनिमल (हर्षवर्द्धन रामेश्वर को)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनसैम बहादुर (सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे)
बेस्ट वीएफएक्स जवान (रेड चिलीज वीएफएक्स)
बेस्ट एडिटिंग12वीं फेल (विधु विनोद चोपड़ा और जसकुंवर सिंह कोहली)
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनथ्री ऑफ अस (अविनाश अरुण धावरे)
बेस्ट कोरियोग्राफीरॉकी और रानी की प्रेम कहानी (गणेश आचार्य को व्हाट झुमका के लिए )
बेस्ट एक्शनजवान (स्पाइरो रजाटोस और टीम)

इस साल फिल्म फेयर अवॉर्ड शो काफी धमाकेदार रहने वाला है. जल्द ही मेन कैटेगरी में पॉपुलर और क्रिटिक्स अवॉर्ड्स की घोषणा आज रात यानी 28 जनवरी को की जाएगी. इसमें कई हिंदी और साउथ फिल्मों के नाम टॉप पर रहने वाले हैं. वहीं अवॉर्ड शो में फिल्मी सितारों का भी मेला रहने वाला है. सभी बड़े और दिग्गज स्टार्स अपनी परफॉर्मेंस से रात की शान बढ़ा देंगे. 

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स इस बार दो दिन आयोजित किया जा रहा है. अवॉर्ड शो का आयोजन 27 जनवरी को गुजरात टूरिज्म से सहयोग से करटेन रेजर सेरेमनी महात्मा मंदिर कन्वेन्शन एंड एग्जिबिशन सेंटर गांधी नगर में किया जा रहा है. फिल्मफेयर समारोह अब तक मुंबई में आयोजित होते रहे हैं. पहली बार इनका आयोजन गुजरात में किया जा रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi बॉलीवुड न्यूज बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें 12th Fail Jawan Animal फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बॉलीवुड समाचार 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स Sam Bahadur filmfare awards 2024 69th film fare Bollywood News 69th filmfare awards
Advertisment