/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/18/98-priyanka4.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (इंस्टाग्राम फोटो)
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 69वें एमी अवॉर्ड्स 2017 का आयोजन हुआ। इस इवेंट में डिजाइनर बलमेन का सफेद गाउन पहने प्रियंका चोपड़ा ने खूबसूरती का जलवा बिखेरा। लेकिन अनाउंसर ने प्रियंका को चोपड़ा की बजाए 'चोपा' कह दिया, जिसके बाद ट्विटर पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है।
प्रियंका ने माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में एंथनी एंडरसन के साथ 'आउटस्टैंडिंग वैराइटी टॉक सीरीज' का पुरस्कार जॉन ओलीवर को पेश किया। जैसे ही प्रियंका स्टेज पर पहंचीं, अनाउंसर ने उनका नाम गलत बोल दिया।
ये भी पढ़ें: एमी अवॉर्ड्स में छाया प्रियंका चोपड़ा का जादू, देखें PHOTOS
.@priyankachopra and @anthonyanderson present the award for Outstanding Variety Talk Series at the #Emmys#PCatEmmyspic.twitter.com/XMuzYotLll
— Team Priyanka Chopra (@TeamPriyanka) September 18, 2017
35 साल की प्रियंका ने समारोह में रेड कार्पेट पर पूरी बाजू के बलमेन के सफेद गाउन में चलीं। इस खूबसूरत पंखों वाले क्रिस्टल से लैस गाउन में वह खूब फब रही थीं। उन्होंने अपने बाल बांध रखे थे और बेरी लाल रंग की लिपस्टिक में वह काफी दिलकश लग रही थीं।
बता दें कि प्रियंका ने दूसरी बार एमी अवॉर्ड्स में शिरकत की है। उन्होंने इससे पहले पिछले साल लाल रंग के गाउन में भी कहर ढाया था।
ये भी पढ़ें: #Confirm: 1 अक्टूबर को पड़ोसी 'बिग बॉस 11' के घर में होंगे दाखिल
प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म 'इसंट इट रोमांटिक' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क में फिल्म के कुछ सीन्स शूट किए थे। प्रियंका इस फिल्म में रिबेल विल्सन, लिआम हेम्सवर्थ, एडम डिवाइन जैसे कलाकारों के साथ अभिनय करती दिखेंगी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
प्रियंका के फैंस ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है:
Hey #Emmys is @priyankachopra's name REALLY that hard to pronounce? CHO-PRA !! Not "Choppa" My Nana would be so pissed right now pic.twitter.com/dPBgBne4iQ
— UrCrazyDidi (@CrazedIndianW) September 18, 2017
There's an 'R' in Prianka's last name, announcer. #Emmys
— The Undefeated (@TheUndefeated) September 18, 2017
Source : News Nation Bureau