/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/07/38-neerja2.jpg)
सोनम कपूर
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान आज नेशनल मीडिया सेंटर में हुआ। इस 64वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सोनम कपूर की फिल्म नीरजा को बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है। फिल्म में सोनम कपूर ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री सोनम कपूर ने बहादुर एयरहोस्टेस नीरजा का किरदार निभाया था।
नीरजा फिल्म एक असली घटना पर आधारित है। नीरजा एक मॉडल होने के साथ-साथ एक एयर होस्टेस भी थी। 19 फरवरी 2016 को रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी 5 सितम्बर 1986 के दिन हुई घटना पर आधारित है।
Live: Best Hindi Feature Film is 'Neerja', directed by
Ram Madhvani : https://t.co/FGKzVlbknz
64th #NationalFilmAwards— MIB India (@MIB_India) April 7, 2017
पैन एम 73 फ्लाइट की बहादुर एयरहोस्टेस नीरजा भनोट 1986 में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए और विमान में सवार यात्रियों की जान बचाने के दौरान शहीद हो गई थी। हमले के वक्त विमान में करीब 360 लोग मौजूद थे। नीरजा उस समय सिर्फ 23 साल की थीं। हादसे के दो दिन बाद यानि 7 सितंबर को नीरजा का जन्मदिन था।
नीरजा फिल्म में शबाना आजमी ने मां का किरदार बखूबी निभाया। वहीं सोनम ने भी इस रोल को अच्छे से निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नीरजा फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है।
पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50.12 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को 671 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
और पढ़ें: 64वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड: जानिए किन वजहों से 'पिंक' को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
Source : News Nation Bureau