Advertisment

64वां नेशनल फिल्म अवार्ड: अक्षय बेस्ट एक्टर, नीरजा बेस्ट फिल्म, 'पिंक' को भी मिला खिताब

इस साल के 64वें राष्ट्रीय सिने पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
64वां नेशनल फिल्म अवार्ड: अक्षय बेस्ट एक्टर, नीरजा बेस्ट फिल्म, 'पिंक' को भी मिला खिताब
Advertisment

इस साल के  64वें राष्ट्रीय सिने पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है।  सौ से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन कर चुके दिग्गज निर्देशक प्रियदर्शन को इस बार 64वें राष्ट्रीय सिने पुरस्कारों की ज्यूरी का प्रमुख बनाया गया है। इसमें फिल्म निर्देशक, प्रोड्यसर और स्क्रीन राइटर के अवार्ड दिए जाएगें। बॉलीवुड के अलावा क्षेत्रीय सिनेमा के लोगों को भी इस सम्मान से नवाजा जाएगा। 

 

Live Updates 

# उत्तर प्रदेश को मिला ''मोस्ट फिल्मी फ्रेंडली' का खिताब

# झारखंड को स्पेशल मेंशन अवार्ड

# नीरजा को मिला बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड 

बेस्ट बंगाली फिल्म का अवार्ड कौशिक गांगुली की बिसोर्जन को मिला 

 

 

 

 

# फिल्म रूस्तम के लिए अक्षय को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

 

# फिल्म पिंक को सोशल मुद्दे पर मिला बेस्ट फिल्म का खिताब

# बेस्ट मराठी फिल्म का अवार्ड कसाव (Kaasav) को मिला

# सोशल मुद्दे पर फिल्म बनाने के लिए शूजीत सरकार को भी अवार्ड मिला

# ‘धनक’ को मिला बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का खिताब

# फिल्म 'शिवाय' को मिला बेस्ट विजुअल इफ़ेक्ट का नेशनल अवार्ड

#बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड फिल्म 'दंगल' के लिए जायरा वसीम को

# मराठी फिल्म वेंटिलेटर के लिए राजेश मपुस्का को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला

# बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड सुरभी लक्ष्मी को मिला

bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment