/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/13/sridevi-55th-birth-anniversary-47.jpg)
श्रीदेवी की 55वीं बर्थ एनिवर्सिरी
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का आज 13 अगस्त को 55वां जन्मदिन है। बॉलीवुड की रूप की रानी श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनकी यादें आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा है। यहीं कारण है कि उनके फैंस इस दिन को बेहद खूबसूरत अंदाज में मना रहे हैं।
ट्विटर पर फैंस उनके लिए दिल छू लेने वाले बधाई संदेश उन्हें भेज रहे हैं। साथ ही उनकी अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। जो कभी हमें उनके 'लम्हे' में निभाए किरदार की याद दिलाते हैं, तो कभी 'चांदनी' में निभाए किरदार की।
#HappyBirthdaySridevi 🎂❤️ (Aug 13)
Remembering The Diva, Female Superstar of India, Legendary actress #Sridevi ji on #55th birth anniversary 🙏#SrideviLivesForeverpic.twitter.com/es8tDylwqY
— Movies N Memories (@BombayBasanti) August 12, 2018
13th August marks the Birthday of SRIDEVI 💐#HappyBirthdaySridevi#Sridevipic.twitter.com/dFoa68q6yn
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) August 12, 2018
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी इस मौके पर अपनी मां और पिता बोनी कपूर के साथ एक पुरानी फोटो इंस्टा पर शेयर की है। इस फोटो में छोटी सी जाह्नवी अपनी मां की गोद में प्यारी सी स्माइल करते हुए देखी जा सकती हैं।
A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on Aug 12, 2018 at 12:29pm PDT
जाबाज, मिस्टर इंडिया, चालबाज, नगिना, सदमा उनकी यादगार फिल्मों में शामिल हैं। अदाकारा श्रीदेवी ने 1997 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने से पहले जुदादी फिल्म में दमदार एक्टिंग से सभी को अलविदा कहा था। इस फिल्म के बाद उन्होंने घर की जिम्मेदारियां निभाने के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी थी। तब उनके फैंस काफी निराश हुए थे, क्योंकि कोई नहीं जानता था कि श्रीदेवी अब कभी फिल्मों का रुख करेंगी भी या नहीं।
यह भी देखें- PICS: श्रीदेवी की 55वीं बर्थ एनिवर्सिरी, देखिए उनकी यादगार तस्वीरें
2012 में श्रीदेवी ने बॉलीवुड में फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से कमबैक करते हुए अपने फैंस को बेहद ही खूबसूरत तोहफा दिया था। उनकी इस फिल्म को फिल्म क्रिटक ने भी काफी सराहा था। उनकी हालिया फिल्मों में मोम शामिल है। उन्होंने कुल 200 से ज्यादा फिल्में की हैं। बता दें कि पिछले ही साल बॉलीवुड में उनकी गोल्डन जुबली मनाई गई थी।
Source : News Nation Bureau