नीतू कूपर ने ऋषि को किया याद (Photo Credit: फोटो- @neetu54 Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की याद में एक संस्मरण नोट लिखा है. ऋषि कपूर 50 वर्ष पहले आज ही के दिन पहली बार बाल कलाकार के रूप में 'मेरा नाम जोकर' में सिल्वर स्क्रीन पर दिखे थे. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने फिल्म में बाल कलाकार के रूप में ऋषि कपूर के एक कोलाज को पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मेरा नाम जोकर आज ही के दिन 18 दिसंबर 1970 को रिलीज हुई थी. आज फिल्म इंडस्ट्री में उनका 50वां साल होता. हैशटैग ऋषि कपूर.'
यह भी पढ़ें: अजय देवगन के साथ इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे यूट्यूबर कैरी मिनाटी
View this post on Instagram
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को अग्निपथ में निगेटिव किरदार में कास्ट करने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, 'मेरे ऑल टाइम फेवरेट अभिनेता.' मेरा नाम जोकर राजू नाम के एक लड़के की कहानी है, जो पूरी जिंदगी कई मुश्किलों का सामना करता है. फिल्म में ऋषि के पिता राजकपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का कैंसर की वजह से इस वर्ष अप्रैल में निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा पर टिप्पणी को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज
View this post on Instagram
बता दें कि नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को बीते दिनों फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग के दौराना कोरोना संक्रमण हो गया था. जिसके बाद फिल्म की शूटिंग को छोड़कर वो क्वारंटीन में चली गई थीं. इसके बाद 11 दिसंबर को नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया कि नीतू कपूर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मेरी मां की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है.'