ये हैं पांच कारण..जो आपको 'बाहुबली 2' देखने पर कर देंगे मजबूर

2015 में आई फिल्म 'बाहुबली' बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। 650 करोड़ रुपये का कारोबार कर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म है।

2015 में आई फिल्म 'बाहुबली' बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। 650 करोड़ रुपये का कारोबार कर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ये हैं पांच कारण..जो आपको 'बाहुबली 2' देखने पर कर देंगे मजबूर

'बाहुबली 2' 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है (फोटो: सोशल मीडिया)

फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' शुक्रवार को रिलीज हो रही है। साल 2015 में आई 'बाहुबली: द बिगनिंग' की जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म के दूसरे भाग से काफी उम्मीदें की जा रही हैं। फिल्म को देखने की ऐसी कई वजहें हैं, जो आपको 'बाहुबली 2' देखने पर मजबूर कर देंगी।

पहला कारण: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

Advertisment

इस सवाल का जवाब लोग तभी से जानना चाहते हैं, जब से बाहुबली का पहला पार्ट रिलीज हुआ था। इस फिल्म का सस्पेंस ही यही था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। ऐसे में शुक्रवार को इसका खुलासा हो जाएगा आखिर ऐसी कौन-सी वजह थी कि बाहुबली के मामा और राज्य के रक्षक ने कटप्पा ने उसे क्यों मार दिया था।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में प्री-बुकिंग से एसएस राजामौली की 'बाहुबली-2' ने कमाए 30 लाख डॉलर, बनाया रिकॉर्ड

दूसरा कारण: बाहुबली और देवसेना की प्रेम कहानी

पिछली बार लोगों को शिव और अवंतिका की प्रेम कहानी देखने को मिली थी, लेकिन इस बार दर्शकों को बाहुबली और देवसेना की प्रेम कहानी का पता चलेगा। इस बार फैंस को अमरेंद्र बाहुबली के जीवन के पीछे छिपी सच्चाई के बारे में जानने को मिलेगा। साथ ही यह भी पता चलेगा कि भल्लालदेव ने आखिर देवसेना को बंदी बनाकर क्यों रखा था।

तीसरा कारण: फिल्म के शानदार विजुअल्स

इस फिल्म का सबसे मजबूत आधार इसमें इस्तेमाल किया गया विजुअल्स है। पिछली बार पानी का झरना, खूबसूरत किला समेत तमाम ऐसे विजुअल्स दिखाए गए थे, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए थे। इस बार भी शानदार सेट तैयार किया गया है। खबरों के मुताबिक, सिर्फ फिल्म के क्लाइमेक्स का सेट तैयार करने के लिए 30 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। तो फिर देर किस बात की आप भी बुक करिए बाहुबली 2 का टिकट।

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की अनुष्का शेट्टी ने कहा- एक लड़की से महिला और फिर मां बनने का सफर खूबसूरत रहा

चौथा कारण: बाहुबली के दमदार डायलॉग्स

फिल्मों में डायलॉग्स का बड़ा महत्व होता है। इस फिल्म के ट्रेलर में ही आपको शानदार डायलॉग्स सुनने को मिलेंगे। जैसे बाहुबली कहता है, 'अमरेंद्र बाहुबली यानी की मैं..माहिष्मती की असंख्य प्रजा, धन, मान और प्राण की रक्षा करूंगा। इसके लिए अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटूंगा।' फिल्म के पिछले भाग में भी कई शानदार डायलॉग्स लिखे गए थे।

पांचवा कारण: फिल्म का संगीत

बाहुबली: द बिगनिंग के कई गानें शानदार थे। जैसे 'मनोहरी..', 'कौन है वो..' और जल रही हैं.. ये गाने अभी भी लोगों की जुबां पर हैं। जैसे फिल्म में जबरदस्त और भव्य सेट दिखाए जाते हैं, ठीक वैसे ही इसके गाने भी काफी बेहतरीन होते हैं। बाहुबली 2 का गाना 'साहोरे बाहुबली' पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो को एक दिन में 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिले है। 'साहोरे बाहुबली' गाने में गायक दलेर मेहंदी ने अपनी दमदार आवाज दी है।

ये भी पढ़ें: रिलीज से एक दिन पहले जारी हुआ 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का एक और नया पोस्टर

सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

2015 में आई फिल्म 'बाहुबली' बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। 650 करोड़ रुपये का कारोबार कर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म है। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और अर्का एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Anushka Shetty Prabhas Baahubali 2
Advertisment