Advertisment

41 साल के पॉपुलर आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत ने किया सुसाइड

राम इंद्रनील पिछले काफी समय से तनाव में थे और लॉकडाउन के बाद से उनकी हालत को और भी बद्दतर होने लगी थी. पुलिस को उनके घर से एक सुसाइड नोट मिला है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
indraneel kamath

राम इंद्रनील कामत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पॉपुलर आर्टिस्ट और फोटोग्राफर राम इंद्रनील कामत (Ram Indranil Kamat ) का निधन हो गया है. 41 साल के इंद्रनील कामत का शव उनके मुंबई के माटुंगा स्थित घर पर बाथटब में मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम इंद्रनील पिछले काफी समय से तनाव में थे और लॉकडाउन के बाद से उनकी हालत को और भी बद्दतर होने लगी थी. पुलिस को उनके घर से एक सुसाइड नोट मिला है. फिलहाल पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः सुशांत मामले में SC के फैसले पर शिल्पा शेट्टी ने किया Tweet, कहा- सच की जीत होगी

मौके से मिला सुसाइड नोट
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. राम इंद्रनील कामत ने सुसाइड नोट में किसी को इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस अब राम के परिजन और करीबियों से पूछताछ कर रही है. राम अपनी मां के साथ रहते थे. इंद्रनील कामत आर्टिस्ट होने के साथ-साथ फोटोग्राफी भी करते थे. वे माइथोलॉजिस्ट भी थे. अगर उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर डाले तो वह खुद को महालक्ष्मी की सबसे प्यारी संतान कहते थे. उनकी ग्लासवर्क पेंटिंग मुंबई के आर्ट सर्किट में बेहद फेमस थीं.

यह भी पढ़ेंः जानिए सुशांत मामले में कैसे उचित ठहराई गई पटना पुलिस की कार्रवाई

राम इंद्रनील से पहले भी कई सेलेब्स ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. सुशांत सिंह राजपूत का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. वहीं टीवी एक्टर समीर शर्मा मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. कई और कलाकार के भी आत्महत्या करने के मामले पिछले दिनों सामने आए थे. 

Source : News Nation Bureau

आत्महत्या suicide ram indranil kamat राम इंद्रनील कामत
Advertisment
Advertisment
Advertisment