सलमान और कैटरीना स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' के लिए 3 सेट किए जाएंगे तैयार, जानें क्या होगा खास

बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिज़ी हैं. दोनों स्टार इंटरनेशनल शेड्यूल के बाद वापस मुंबई लौट आए हैं, जहां उनकी बाकी शूटिंग होनी है. इस फिल्म की आगे की शूटिंग के लिए मुंबई में 3 सेट लगाए जाएंगे.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
download

Tiger 3( Photo Credit : News Nation)

बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिज़ी हैं. दोनों स्टार इंटरनेशनल शेड्यूल के बाद वापस मुंबई लौट आए हैं, जहां उनकी बाकी शूटिंग होनी है. एक न्यूज़ पोर्टल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में तीन अलग-अलग सेट्स लगाए जाएंगे. इनमें से एक सेट मिडिल-इस्टर्न स्टाइल में पूरा आर्किटेक्चर तैयार किया जाएगा. खबरें तो ये भी आ रही हैं कि डायरेक्टर मनीष शर्मा ने मुंबई में तीन महीने के लिए शेड्यूल और बढ़ा दिया है. जिस दौरान कई सेट्स लगाए जाएंगे. इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स एक महीने के लिए शहर में कोई जगह भी बुक करने वाले हैं. आपको बता दें कि इससे पहले टीम टर्की, रूस और ऑस्ट्रिया में शूट कर रही थी.

Advertisment

वहीं बात करें अगर फिल्म की तो सलमान और कैटरीना अपने रॉ एजेंट वाले रोल में दिखेंगे, जिसमें उनके फैंस सलमान को अविनाश सिंह राठौर के किरदार में, तो वहीं कैटरीना को ज़ोया के रोल में देखेंगे. इसके अलावा इस अपकमिंग फिल्म के नए किरदार यानी इमरान हाशमी, सलमान खान और कैटरीना के अपोसिट दिखेंगे. हालांकि, उन्होंने अभी तक फिल्म के कास्ट में अपने एडिशन को न तो कंफर्म किया है और न ही नकारा है.

अगर बात करें सलमान के वर्कफ्रंट की तो सलमान महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रूथ में भी नज़र आएंगे.  जिसमें उनके जीजा यानी आयुष शर्मा भी उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म मराठी मूवी मुल्शी पैटर्न की रिमेक है.

सलमान खान अपनी इन दो गजब की फिल्मों के अलावा 'किक 2' में लीड रोल में दिखेंगे, जिसमें एक बार फिर जैकलीन उनके साथ फैंस को एंटरटेन करेंगी. जबकि फिल्म 'कभी ईद, कभी दीवाली' में सलमान की को-स्टार पूजा हेगड़े रहेंगी. दर्शकों को ये जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर देखने को मिलेगी, जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्याद एक्साइटेड हैं.

वहीं, टाइगर 3 की दूसरी लीड एक्टर कैटरीना भी मल्टी स्टारर फिल्म सुर्यवंशी के रिलीज़ की तैयारी में हैं. जिसमें कैटरीना के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन अपनी एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन करेंगे. बता दें कि इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को काफी समय से है. इसके अलावा कैटरीना के पास अली अब्बास ज़फर की सुपरहीरो फिल्म और फिल्म फोनबूट है. फोनबूट में सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर भी साथ नज़र आएंगे. 

Source : News Nation Bureau

tiger 3 salman khan tiger 3 salman khan ki film Katrina Kaif tiger 3 salman khan film
      
Advertisment