#2point0: थियेटर के बाहर फैंस की भीड़... मंदिर में पूजा-अर्चना, रिलीज के पहले दिन ऐसा है हाल

कई लोगों का मानना है कि रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर मूवी '2.0' एसएस राजामौली की मूवी 'बाहुबली' को भी पीछे छोड़कर नए रिकॉर्ड बनाएगी।

कई लोगों का मानना है कि रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर मूवी '2.0' एसएस राजामौली की मूवी 'बाहुबली' को भी पीछे छोड़कर नए रिकॉर्ड बनाएगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#2point0: थियेटर के बाहर फैंस की भीड़... मंदिर में पूजा-अर्चना, रिलीज के पहले दिन ऐसा है हाल

Rajinikanth और Akshay Kumar की #2point0 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है (ट्विटर)

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म '2.0' (#2Point) सिनेमाघरों पर दस्तक दे चुकी है। मुंबई में गुरुवार सुबह 5 बजे से ही दर्शकों का सायन स्थित पीवीआर थियेटर में इकट्ठा होना शुरू हो गया है। थियेटर के बाहर सैकड़ों की संख्या में रजनी के फैन देखते ही देखते जमा हो गए। कुछ फैन डांस कर रहे थे तो कुछ बैंड-बाजे के साथ आए हैं।

Advertisment

खबरों की मानें तो रजनी फैंस के एक ग्रुप ने बाकायदा मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की, ताकि यह फिल्म हिट हो सके।

ये भी पढ़ें: #2Point0 के अक्षय कुमार ही नहीं, बॉलीवुड के ये टॉप 5 एक्टर भी निभा चुके हैं विलेन का किरदार

थियेटर के बाहर गुब्बारे से लेकर फिल्म के बड़े-बड़े बैनर टंगे हैं, जिसमे सिर्फ रजनी ही दिख रहे हैं। इसके अलावा 70 फीट का एक बड़ा कटआउट भी लगाया गया है।

फैंस ने रजनी की इस फिल्म को रिलीज से पहले ही हिट करार दे दिया है। सभी के अंदर गजब का उत्साह है। फिल्म नई तकनीक के साथ बनाई गई है और जिस तरह का शानदार ट्रेलर है, उसे देखकर अभी से दर्शक इसे सफल करार दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 2200 रुपये तक में बिक रहा है अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' का टिकट!

यहां तक कि कई लोगों का मानना है कि रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर मूवी '2.0' एसएस राजामौली की मूवी 'बाहुबली' को भी पीछे छोड़कर नए रिकॉर्ड बनाएगी।

Source : News Nation Bureau

akshay kumar Rajinikanth #2point0
Advertisment