सलमान खान के लिए राहत की खबर है। मुंबई सेशंस कोर्ट ने शनिवार को उनके खिलाफ जारी जमानती वॉरंट को रद्द कर दिया है। यह वॉरंट साल 2002 में हुए हिट एंड रन केस में जारी किया गया था।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि हिट एंड रन की घटना 28 अक्टूबर 2002 की है। मुंबई के बांद्रा इलाके में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर सलमान की कार चढ़ गई थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में सलमान को गिरफ्तार किया। हालांकि, उन्हें पुलिस स्टेशन से ही जमानत जमानत मिल गई थी।
इस मामले में सबूतों के अभाव में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था, लेकिन इस फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
बता दें कि हाल ही में 'दबंग' खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। दो दिन जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत मिल गई।
ये भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर को मिली सलमान खान की फिल्म 'भारत', दिया शानदार जवाब
Source : News Nation Bureau