रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर मोस्ट अवेटेड मूवी '2.0' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। यह साल 2010 में आई मूवी 'रोबोट' का दूसरा पार्ट है। इसमें दोनों स्टार का धमाकेदार एक्शन दिखाया गया है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि विलेन (अक्षय कुमार) शहर में मौजूद लोगों के मोबाइल फोन अपने पास चुंबकीय ताकत से खींच लेता है। इसके बाद वह चील बनकर पूरे शहर में आतंक मचा देता है। इस विलेन से लड़ने के लिए साइंटिस्ट डॉक्टर वसीगरन बने रजनीकांत रोबोट 'चिट्टी' को बुलाते हैं। अब देखना होगा कि चिट्टी कैसे लोगों को इस विलेन से बचाता है।
ये भी पढ़ें: दीपिका-रणवीर की शादी में क्या करेंगे शाहरुख खान? तो मिला ये मजेदार जवाब
बता दें कि अक्षय कुमार और रजनीकांत पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं। एआर रहमान ने फिल्म में संगीत दिया है। इन दोनों एक्टर्स के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स भी फिल्म में हैं।
Source : News Nation Bureau