/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/07/akshay825-59.jpg)
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 2.0 का जादू लोगों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. अगर कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने 8वें दिन तक अपने खाते में 139.75 करोड़ की कमाई कर ली है. अक्षय की यह दक्षिण की पहली फिल्म है और इसमें वह खलनायक की भूमिका में हैं, जो 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.
गुरुवार के दिन रिलीज हुई फिल्म 2.0 ने पहले दिन 20.25 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन (शुक्रवार) 18 करोड़, तीसरे दिन (शनिवार) 25 करोड़ और चौथे दिन (रविवार) अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 34 करोड़ की कमाई की. पांचवें दिन( सोमवार) को फिल्म 2.0 की कमाई में गिरावट देखी गई फिल्म ने 13.75 करोड़ का बिजनेस किया. छठे दिन (मंगलवार) 11.50 करोड़, सातवें दिन(बुधवार) को 9.50 करोड़ की कमाई की. गुरुवार को 7.75 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म 2.0 ने कुल 139.75 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिया है.
#2Point0 has an EXCELLENT *extended* Week 1... Week 2 holds the key... Will give an idea of its *lifetime biz*... Thu 20.25 cr, Fri 18 cr, Sat 25 cr, Sun 34 cr, Mon 13.75 cr, Tue 11.50 cr, Wed 9.50 cr, Thu 7.75 cr. Total: ₹ 139.75 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 7, 2018
फिल्म में रजनीकांत एक वैज्ञानिक और एक रोबोट की भूमिका में हैं. 2.0 में दोनों ही स्टार्स पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखे. खास बात ये है कि इस फिल्म में अक्षय विलेन के रोल में नजर आए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us