बॉक्स ऑफिस 2.0 की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने से है बस इतनी दूर

इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका में हैं.

इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका में हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस 2.0 की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने से है बस इतनी दूर

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी से सजी फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फैंस और क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म 2.0 अच्छे रिव्यू मिले हैं. 29 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 2.0 का जादू फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा हैं. सिनेमाघरों में तीसरे दिन भी दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है.

Advertisment

अगर कमाई के बारे में बात करे तो फिल्म 2.0 ने तीसरे दिन तक कुल 63.25 करोड़ की कमाई कर ली है. गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म 2.0 ने पहले दिन 20.25 करोड़ की कमाई की है. शुक्रवार को फिल्म 2.0 ने 18 करोड़ और शनिवार को कमाई में इजाफा करते हुए 63.25 करोड़ रुपये जमा किया.


बात करें अगर फिल्म 2.0 के बारे में तो शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में नजर आए. '2.0' रजनीकांत अभिनीत 'एंथीरन' का सीक्वल है. यह वर्ष 2010 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म गुरुवार को 14 भाषाओं में रिलीज होगी.

इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका में हैं. धर्मा और लाइका प्रोडक्शन मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. एआर रहमान ने फिल्म में संगीत दिया है.

फिल्म के लिए अक्षय को लंबे-चौड़े मेकअप से गुजरना पड़ता था. उन्होंने बताया कि "प्रोस्थेटिक्स प्रक्रिया मेरे लिए सचमुच कठिन थी. इसमें मुझे लगभग तीन-साढ़े तीन घंटे लग जाते थे. इस दौरान मुझे बिना कुछ किए चुपचाप बैठना होता था. तीन लोग मेरा मेकअप कर रहे होते हैं और मुझे धैर्य रखना होता था, जो मुश्किल था. मैं कहना चाहूंगा कि प्रोस्थेटिक्स की प्रक्रिया ने मुझे शांत और धैर्यवान बनाया है.

hindi news akshay-kumar Rajinikanth bollywood film 2.0 box office collection day 3
Advertisment