ROBOT 2.0 का टीजर रिलीज, 'चित्ती' की हुई वापसी, अक्षय कुमार का रूप देख उड़ जाएंगे आपके होश

2.0 Teaser Released: रोबोट 2.0 का टीजर रिलीज हो चुका है, इस फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। टीजर में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अच्छाई और बुराई की भिड़ंत हो रही है।

2.0 Teaser Released: रोबोट 2.0 का टीजर रिलीज हो चुका है, इस फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। टीजर में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अच्छाई और बुराई की भिड़ंत हो रही है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ROBOT 2.0 का टीजर रिलीज, 'चित्ती' की हुई वापसी, अक्षय कुमार का रूप देख उड़ जाएंगे आपके होश

जारी हुआ ROBOT 2.0 की टीजर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और मेगास्टार रजनीकांत की 2.0 को लेकर फैंस का बेसब्री से इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया। गुरुवार को सुबह 9 बजे एक्टर अक्षय कुमार ने इस मेगाबजट मूवी का टीजर अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

Advertisment

फिल्म के टीजर को देख कर फैन्स एक ही सवाल कर रहे हैं कि कब यह फिल्म लोगों को देखने के लिए थियेटर्स में पहुंचेगी। ROBOT के फैन्स को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर चित्ती को देखने का मौका मिलेगा। फिल्म के ग्राफिक्स और एनिमेशन किसी भी हॉलिवुड मूवी से कम नहीं हैं।

इस फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था जिससे फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए किसी ट्रीट से काम नहीं था। 

टीजर में अक्षय '2.0' के अवतार में हैं और उन्हें पहचानना मुश्किल है। फिल्म वो विलेन की भूमिका में दिखेंगे जबकि पहली फिल्म रोबोट में विलने भी रजनीकांत ही बने थे।

अपने फेसबुक पर टीजर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि गणेश चतुर्थी के मौके पर अच्छाई और बुराई के बीच की सबसे बड़ी लड़ाई की अद्भुत नजारा यहां देखें। 

गौरतलब है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और थलाइवा की '2.0' साल की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म के विलन अक्षय कुमार का लुक काफी हैरान कर देने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी 400 करोड़ के बजट में बनी है। यह एशिया की सबसे महंगी फिल्म होगी।

और पढ़ें: भारत की सबसे महंगी फिल्म '2.0' का कल इतने बजे रिलीज़ होगा टीज़र, अक्षय कुमार और रजनीकांत मचाएंगे धमाल

बता दें कि '2.0' साल 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी 'इथिरन' की सीक्वल है। इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस मूवी में रोबोट्स और इंसानों की अलग-अलग दुनिया के बीच की भिड़ंत दिखाई जाएगी। इस फिल्म में वहीं एमी जैक्सन मुख्य नायिका के रूप में नजर आएंगी।

Source : News Nation Bureau

Entertainment News akshay-kumar Rajinikanth Rajnikanth
Advertisment