साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म '2.0' में नजर आने वाली एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने 1 जनवरी 2019 को अपने ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ (George Panayiotou) संग सगाई कर ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मंगेतर संग फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
इस तस्वीर में एमी के मंगेतर जॉर्ज उन्हें गालों पर किस कर रहे हैं. एमी ने हाथों में डायमंड रिंग पहनी हुई थी. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें: #MeToo शुरू करने का श्रेय लेना नहीं चाहतीं तनुश्री दत्ता, बताई खास वजह
एमी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हमारी जिंदगी में नए एडवेंचर की शुरुआत... आई लव यू! थैंक्यू! मुझे दुनिया की सबसे खुश लड़की बनाने के लिए.
बता दें कि एमी ने पिछले साल वैलेंटाइन डे पर जॉर्ज के साथ अपने रिश्ते को जगजाहिर किया था. जॉर्ज पेशे से बिजनेसमैन हैं.
एमी ज्यादातर साउथ फिल्मों में नजर आती हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'एक दीवाना था' थी, जिसमें वह प्रतीक बब्बर के साथ नजर आई थीं. दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था. हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.
Source : News Nation Bureau