/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/27/32-rajinikanth.jpg)
'2.0' का नया पोस्टर आउट (ट्विटर)
रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी '2.0' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के साथ ही नया पोस्टर भी सामने आ गया है।
इस पोस्टर में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन एक साथ नजर आ रहे हैं। इसमें तीनों का लुक काफी अलग और इंट्रेस्टिंग दिख रहा है। इसके पहले भी फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 'मर्सेल' पर रोक लगाने वाली याचिका मद्रास हाई कोर्ट में खारिज
#2Point0 music launch in Dubai today... Stars Rajinikanth and Akshay Kumar... Here’s the new poster: pic.twitter.com/e4x6prlGbc
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2017
रोबोट्स और इंसानों के बीच होगी जंग
इस पोस्टर की टैगलाइन है, 'ये दुनिया सिर्फ इंसानों के लिए नहीं है।' इससे साफ जाहिर होता है कि इस मूवी में रोबोट्स और इंसानों की अलग-अलग दुनिया के बीच की भिड़ंत दिखाई जाएगी।
400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी 400 करोड़ के बजट में बनी है। यह एशिया की सबसे महंगी फिल्म होगी। बता दें कि '2.0' साल 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी 'इथिरन' की सीक्वल है। इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें: श्याम का दावा, मोदी की मिमिक्री करने से चैनल ने किया मना
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us