'2.0' का नया पोस्टर आउट, अलग लुक में दिखे रजनीकांत-एमी जैक्सन

यह मूवी 400 करोड़ के बजट में बनी है। यह एशिया की सबसे महंगी फिल्म होगी।

यह मूवी 400 करोड़ के बजट में बनी है। यह एशिया की सबसे महंगी फिल्म होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'2.0' का नया पोस्टर आउट, अलग लुक में दिखे रजनीकांत-एमी जैक्सन

'2.0' का नया पोस्टर आउट (ट्विटर)

रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी '2.0' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के साथ ही नया पोस्टर भी सामने आ गया है।

Advertisment

इस पोस्टर में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन एक साथ नजर आ रहे हैं। इसमें तीनों का लुक काफी अलग और इंट्रेस्टिंग दिख रहा है। इसके पहले भी फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 'मर्सेल' पर रोक लगाने वाली याचिका मद्रास हाई कोर्ट में खारिज

रोबोट्स और इंसानों के बीच होगी जंग

इस पोस्टर की टैगलाइन है, 'ये दुनिया सिर्फ इंसानों के लिए नहीं है।' इससे साफ जाहिर होता है कि इस मूवी में रोबोट्स और इंसानों की अलग-अलग दुनिया के बीच की भिड़ंत दिखाई जाएगी।

400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी 400 करोड़ के बजट में बनी है। यह एशिया की सबसे महंगी फिल्म होगी। बता दें कि '2.0' साल 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी 'इथिरन' की सीक्वल है। इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें: श्याम का दावा, मोदी की मिमिक्री करने से चैनल ने किया मना

Source : News Nation Bureau

टी20 वर्ल्ड कप akshay-kumar Rajinikanth
      
Advertisment