/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/29/rajinikanth-51.jpg)
#2Ponit0 में Akshay Kumar और Rajinikanth (ट्विटर)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर फिल्म '2.0' (#2Point0) रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म का शुरूआती रिव्यू बेहतरीन है. मूवी के साथ कोई इतना न्याय नहीं कर सकता था, जितना रजनीकांत ने किया है. वहीं, अक्षय कुमार के भी साउथ डेब्यू के चर्चे काफी समय तक रहने वाले हैं. उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है. एमी जैक्सन के हिस्से जितना भी रोल आया है, उन्होंने उसे ढंग से निभाने में अपनी पूरी जान लगा दी है और सफल भी होती दिखी हैं.
2.0 जितनी बारीकी से परदे पर उतारी गई है, उसके लिए शंकर डिसटिन्कशन के साथ पास होते हैं. उन्हें पूरे नंबर मिलने चाहिए.
2.0 को बेहतरीन ढंग से बनाया गया है. शानदार अभिनय के साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक भी शानदार है. फिल्म में अक्षय कुमार से आपको प्यार हो जाएगा. अक्षय कुमार फिल्म के बेहतरीन विलेन बने हैं. शंकर की क्रिएटिविटी का कोई जवाब ही नहीं है. रजनीकांत अच्छे हैं इसमें कोई शक नहीं है, एमी जैक्सन भी बेहद अच्छी लग रही हैं.
वहीं, फिल्म को लेकर फैंस के बीच इस कदर उत्साह है कि गुरुवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर #2Point0FromToday ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: #2Point0 के अक्षय कुमार ही नहीं, बॉलीवुड के ये टॉप 5 एक्टर भी निभा चुके हैं विलेन का किरदार
ऐसे शुरू होती है फिल्म की कहानी
फिल्म की स्टोरी शुरू होती है, जब अक्षय कुमार एक सेलफोन टावर से लटककर आत्महत्या कर लेते हैं. इसके बाद एक-एक करके सारे सेलफोन गायब होने लगते हैं. आगे चलकर पता चलता है कि एक ऐसी एनर्जी है, जिसे सेलफोन पसंद नहीं हैं और उसने एक डरावनी चिड़िया का रूप धारण किया हुआ है.
इंटरवेल तक फिल्म में एक भी मोमेंट ऐसा नहीं है कि आप फिल्म से अपना ध्यान हटा पाएं. जब ये डरावनी चिड़िया एक टेलिकॉम मंत्री और एक सेलफोन कंपनी के मालिक की जान ले लेती है. तब सभी को इस मामले की गंभीरता का एहसास होता है और टेलिकॉम मंत्री बने आदिल हुसैन आदेश देते हैं कि चिट्टी रोबोट को वापस लाया जाए. जिसे पिछली फिल्म में डिसमेंटल कर दिया गया था.
रोंगटे खड़े कर देंगे एक्शन सीन्स
पहले ही मुकाबले में चिट्टी इस चिड़िया को बुरी तरह शिकस्त देता है. इस मुकाबले को जब आप फिल्मी पर्दे पर देखेंगे तो आपके रोंगेटे खड़े हो जाएंगे. लेकिन ये डरावनी चिड़िया इतनी आसानी से हार नहीं मानती. वो कुछ वक्त के बाद फिर से वापस आ जाती है और लोगों को मारना शुरू कर देती है. फिल्म में वैज्ञानिक बने रजनीकांत इस चिड़िया को खत्म करने का प्लान बना लेते हैं, लेकिन मैकेनिकल फेल्योर की वजह से सारा कंट्रोल चिड़िया के हाथ में चला जाता है और चिट्टी अकेला इसे काबू करने निकल पड़ता है. अब आगे किसकी जीत होती है, यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: 2200 रुपये तक में बिक रहा है अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' का टिकट!
शानदार ग्राफिक्स
फिल्म के ग्राफिक्स शानदार हैं. इस फिल्म को पिछले साल रिलीज होना था, लेकिन इसके ग्राफिक्स के काम से संतुष्ट न होने की वजह से इस फिल्म को एक साल तक फिर से सजाया संवारा गया. फिल्म देखने पर पता चलता है कि कैसे इस फिल्म को हॉलीवुड लुक देने के की कोशिश की गई है.
पिछली फिल्म रोबोट से आगे निकली '2.0'
रजनीकांत और डायरेक्टर शंकर की पिछली फिल्म 'रोबोट' से ये फिल्म काफी आगे निकल गई है. मोबाइल फोन्स ने आज के वक्त में इंसान की जिंदगी को कैसे अपने कब्जे में ले लिया है, ये फिल्म उसी खतरे की तरफ इशारा करती है. जो एक शानदार कॉन्सेप्ट है.
फिल्म क्रिटिक्स ने भी की तारीफ
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी फिल्म को शानदार बताया है. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, '#2Point0 एक सिनेमाई चमत्कार है... इसमें पदार्थ के साथ शैली है ... निदेशक शंकर एक दूरदर्शी है ... उन्होंने इस बार पार्क से बाहर गेंद को हिट किया ... अक्षय कुमार फैनटास्टिक है, जबकि रजनीकांत बॉस है ... सैल्यूट!'
#OneWordReview…#2Point0: BLOCKBUSTER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️#2Point0 is a cinematic marvel... This has style with substance... Director Shankar is a visionary... He hits the ball out of the park this time... Akshay Kumar is FANTASTIC, while Rajinikanth is THE BOSS... SALUTE! pic.twitter.com/cPFZxhjsph— taran adarsh (@taran_adarsh) November 29, 2018
Source : Vikas Radhesham