#Trailerout: विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1921' ने दी दस्तक, देखें वीडियो

निर्देशक विक्रम भट्ट की अपनी हॉरर फिल्म फ्रेंचाइजी '1920' के चौथे पार्ट '921' से नए साल पर दर्शको को डराने के लिए तैयार है।

निर्देशक विक्रम भट्ट की अपनी हॉरर फिल्म फ्रेंचाइजी '1920' के चौथे पार्ट '921' से नए साल पर दर्शको को डराने के लिए तैयार है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
#Trailerout: विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1921' ने दी दस्तक, देखें वीडियो

निर्देशक विक्रम भट्ट की अपनी हॉरर फिल्म फ्रेंचाइजी '1920' के चौथे पार्ट '921' से नए साल पर दर्शको को डराने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर आज जारी हो गया है। करण कु्ंद्रा और जरीन खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

Advertisment

फिल्म का ट्रेलर जारी करते हुए विक्रम भट्ट ने ट्विटर पर लिखा कि 'एक महीने की कड़ी मेहनत का नतीजा'। फिल्म 12 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी। ट्रेलर को देखकर पहली फिल्म '1920' की झलक दिखती है।

फिल्म के ट्रेलर में आयुष (करण) और रोज (जरीन) को पैरानॉमिनल एक्टिविटीज का सामना करना पड़ता है। आयुष जो भारत से लंदन संगीत सीखने आता है लेकिन अचानक से उसे एक आत्मा दिखाई देने लगती है। तब मदद के लिए रोज आगे आती है, जो कि आत्माओं को देख सकती हैं। धीरे-धीरे दोनों प्यार करने लगते हैं। उसके बाद ट्रेलर में भूतनी की शक्ल तो नहीं दिखती लेकिन उसकी आंखों में लाइट चमकती है। जिसे देखकर आप डर सकते है।

जानकारी के मुताबिक यह फिल्म में किरदार अपने वर्तमान को सुरक्षित करने के लिए अपने अंधेरे अतीत और रहस्यों का मुकाबला करते हैं। यह फिल्म जीवन और मृत्यु के बीच के संघर्ष पर आधारित है।

फिल्म के निर्माण को दौरान विक्रम भट्ट ने कहा था कि फिल्म '1921' बॉलीवुड की अब तक की हॉरर फिल्मों के बीच एक नई मिसाल कायम करेगी। 

बता दें, साल 2008 में '1920' रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 2012 में '1920: इविल रिटर्न्स' और साल 2016 में '1920: लंदन' आई। हालांकि, यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

इसे भी पढ़ें: SC का य़ूपी सरकार को आदेश, सभी जिलों में रिलीज हो 'मुजफ्फरनगर ए बर्निंग लव स्टोरी'

यहां देखे फिल्म का ट्रेलर:

 

इसे भी पढ़ें: इरफान का जायरा को समर्थन कहा-घटना छेड़छाड़ की तो बात धर्म की क्यों

Source : News Nation Bureau

1921 Trailer
      
Advertisment