निर्देशक विक्रम भट्ट की अपनी हॉरर फिल्म फ्रेंचाइजी '1920' के चौथे पार्ट '921' से नए साल पर दर्शको को डराने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर आज जारी हो गया है। करण कु्ंद्रा और जरीन खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
Advertisment
फिल्म का ट्रेलर जारी करते हुए विक्रम भट्ट ने ट्विटर पर लिखा कि 'एक महीने की कड़ी मेहनत का नतीजा'। फिल्म 12 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी। ट्रेलर को देखकर पहली फिल्म '1920' की झलक दिखती है।
Months of hard work and ten years after a film I cherish, here is the trailer of 1921 https://t.co/I8360ElIes
फिल्म के ट्रेलर में आयुष (करण) और रोज (जरीन) को पैरानॉमिनल एक्टिविटीज का सामना करना पड़ता है। आयुष जो भारत से लंदन संगीत सीखने आता है लेकिन अचानक से उसे एक आत्मा दिखाई देने लगती है। तब मदद के लिए रोज आगे आती है, जो कि आत्माओं को देख सकती हैं। धीरे-धीरे दोनों प्यार करने लगते हैं। उसके बाद ट्रेलर में भूतनी की शक्ल तो नहीं दिखती लेकिन उसकी आंखों में लाइट चमकती है। जिसे देखकर आप डर सकते है।
जानकारी के मुताबिक यह फिल्म में किरदार अपने वर्तमान को सुरक्षित करने के लिए अपने अंधेरे अतीत और रहस्यों का मुकाबला करते हैं। यह फिल्म जीवन और मृत्यु के बीच के संघर्ष पर आधारित है।
फिल्म के निर्माण को दौरान विक्रम भट्ट ने कहा था कि फिल्म '1921' बॉलीवुड की अब तक की हॉरर फिल्मों के बीच एक नई मिसाल कायम करेगी।
बता दें, साल 2008 में '1920' रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 2012 में '1920: इविल रिटर्न्स' और साल 2016 में '1920: लंदन' आई। हालांकि, यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।