गणतंत्र दिवस हर हिंदुस्तानी के लिए खास होता है। आज हम अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। वतन को अपनी जान से ज्यादा चाहने वाले उन मतवालों को याद करने और गणतंत्र को मनाने के लिए किसी खास दिन की जरूरत तो नहीं है लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन हम उन्हें ना याद करें यह कैसे हो सकता है।
Advertisment
संगीत ऐसा माध्यम है, जो सुनने वाले के मनोभावों को अपनी धारा में बहा लेता है। ऐसे में गीत अगर देशभक्ति से भरपूर हो तो बात ही क्या है। चलिए ऐसे ही गीतों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने देशभक्ति की भावना को अपने ऊँचाईयों पर पहुंचा दिया।
1- मेरा रंग दे बसंती चोला... शायद ही कोई ऐसा भारतीय होगा, जिसने यह गीत कभी न कभी न गुनगुनाया हो
2-जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां...
एक बेहद खूबसूरत गीत, जो सहज ही देशभक्ति गीत कहा जा सकता है... मुझे काफी पसंद है, और बचपन से ही याद है... सो, आज आप लोगों के लिए भी प्रस्तुत है...
3- वंदे मातरम..
ए. आर रहमान की एल्बम 'वंदे मातरम' का गाना 'मां तुझे सलाम' हमारे अंदर छुपे देशप्रेम को छू लेता है।
4- ऐ मेरे वतन के लोगों..
देशभक्ति के गानों में लता मंगेशकर के गाए गाने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को सुनकर किसी भी देशवासी की आंखे नम हो जाएंगी।
5- दिल दिया है जान भी देंगे..
फिल्म 'कर्मा' का ही गाना 'दिल दिया है जान भी देंगे' ऐसा गाना है जिसे सुनकर हर देशवासी के दिल में देश के लिए मर मिटने का भाव जाग जाता है।
6-देश मेरे देश मेरे जान है तू..
'द लिजेंड ऑफ भगत सिंह' का गाना 'देश मेरे देश मेरे मेरी जान है तू' उन क्रांतिकारियों की याद दिलाता है जो भारत मां को बस आजाद देखना चाहते थे और उसके लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार थे।
मोहे मोहे 'मेरा रंग दे बसंती चोला' से प्रेरित यह गीत मॉडर्न टच देकर रचा गया था। जिसे दलेर मेहंदी अपनी आवाज से अद्धभुत और लोकप्रिय बनाने में सफल रहे थे।
8- ये जो देश है मेरा स्वदेश मेरा..
ए आर रहमान की आवाज में गाया स्वेदश फिल्म का यह गीत जो शहनाई से शुरू होता है, इसकी गहरी आवाज दिलों में उतरने और देशभक्ति की भावना जगाने के लिए काफी है।
9- शाहरुख खान की फिल्म 'वीर-जारा' का गाना 'ऐसा देश है मेरा' हमें अपनी मिट्टी की खुशबू का एहसास दिलाता है।
10- भारत हमको जान से प्यारा है..
ये प्यारा संदेश लिये पेश है फिल्म रोज़ा का ये बेहतरीन गाना
11- सुनो गौर से दुनिया वालों..
सलमान खान और संजय दत्त पर फिल्माया यह सफलतम गाना जिसे आधुनिक और क्रांति की भावना के साथ पेश किया गया है, आज भी देशभक्ति के गीतों में अपनी अलग पहचान रखता है। जिसमें शंकर महादेवन ने अपनी आवाज दी है।