/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/28/99-102notout.jpg)
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की अपकमिंग मूवी '102 नॉट आउट' का ट्रेलर आउट हो गया है। इसमें एक अलग तरह की बाप-बेटे की कहानी दिखाई गई है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। खास बात यह है कि बिग बी और ऋषि 27 साल बाद एक साथ कोई फिल्म कर रहे हैं।
ट्रेलर में आपको मजेदार डायलॉग्स मिलेंगे। अमिताभ बच्चन 102 साल के हैं और आशावादी नजर आ रहे हैं तो उनके 75 साल के बेटे का रोल निभा रहे ऋषि बढ़ती उम्र को लेकर परेशान हैं।
इस फिल्म की कहानी सौम्य जोशी के जाने-माने गुजराती प्ले पर आधारित है। उमेश शुक्ला की '102 नॉट आउट' 4 मई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: काला हिरण केस: सलमान खान पर 5 अप्रैल को कोर्ट सुनाएगी फैसला
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
इससे पहले ऋषि कपूर और बिग बी की जोड़ी 1991 में फिल्म 'अजूबा' में साथ नज़र आई थी। दोनों एक साथ 'कुली', 'अमर अकबर एंथनी', 'नसीब' और 'कभी-कभी' जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: अब परमानेंट टैटू हटाना होगा आसान, भारत में आई नई तकनीक
Source : News Nation Bureau