चीन में भी बजेगा '102 नॉट ऑउट' का डंका, इस दिन होगी रिलीज

सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित उमेश शुक्ला निर्देशित '102 नॉट आउट' में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका में हैं,

सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित उमेश शुक्ला निर्देशित '102 नॉट आउट' में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका में हैं,

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
चीन में भी बजेगा '102 नॉट ऑउट' का डंका, इस दिन होगी रिलीज

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म '102 नॉट आउट' चीन में 30 नवंबर को रिलीज होगी, इसके साथ ही यह चीनी बाजारों में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया का आगाज होगा. सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित उमेश शुक्ला निर्देशित '102 नॉट आउट' में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका में हैं, जबकि ऋषि कपूर उनके बेटे की भूमिका में हैं.

Advertisment

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया के एमडी विवेक कृष्णानी ने एक बयान में कहा, "सोनी पिक्चर्स इंडिया में हम '102 नॉट आउट' के साथ चीन के बाजार में प्रवेश करने को लेकर उत्साहित हैं."

भारत में यह फिल्म चार मई को रिलीज हुई थी और दर्शकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी. अगर फिल्म 102 नॉट आउट के बारे में बात करें तो फिल्म को कई स्टार्स ने सराहा. दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (71) ने अमिताभ की तारीफ कहते हुए कहा था कि 75 वर्षीय अभिनेता युवाओं के आदर्श हैं और उमेश शुक्ला निर्देशित इस फिल्म में उनका अभिनय इसका गवाह है.

वहीं इस फिल्म को सचिन तेंदुलकर ने देखने के बाद कहा, "इस शानदार फिल्म के लिए जिमित त्रिवेदी के साथ सौम्या और उमेश जोशी और इसके महान कलाकारों अमितजी और ऋषिजी को बहुत-बहुत बधाई. मुझे यह एक शानदार फिल्म लगी."

उन्होंने कहा, "मैं अमितजी और ऋषिजी की फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं. दोनों का अभिनय कौशल खुछ अलग स्तर का है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि कई प्रासंगिक संदेशों के साथ यह एक अनोखा संयोजन है. कुल मिलाकर मैं कहूंगा कि फिल्म बहुत अच्छी है. मैंने अपने दोस्तों और परिवार के साथ इसे देखने का लुत्फ उठाया."

(इनपुट आईएएनएस से)

Amitabh Bachchan 102 Not Out china. Rishi Kapoor
      
Advertisment