/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/27/58-102-not-out-amitabh-bachchan.jpg)
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की आने वाली फिल्म '102 नॉट आउट' का मोशन पोस्टर आज रिलीज हो गया है।
मेकर्स ने फिल्म '102 नॉट आउट' के पोस्टर को अनोखा और मजेदार बनाया है। इसका ट्रेलर देखने के लिेए आपको पहले एक अंडे को फोड़ना होगा। नहीं समझे ना।
दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो के साथ एक लिंक शेयर किया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन बता रहे हैं कि दिए गए लिंक पर क्लिक कर आपको एक अंडा मिलेगा और जो भी इस अंडे को फोड़ने में कामयाब होगा वह सबसे पहले ‘102 नॉट आउट’ का ट्रेलर देख पाएगा।
T 2756 -
HATCH the egg and be the first one to CATCH the trailer of 102 Not Out! #HatchThe102NotOutTrailerhttps://t.co/r6lsPeTymK@chintskap@umeshkshukla@SonyPicsIndia#TreeTopEntertainmentpic.twitter.com/vWYAEpcCX0— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2018
T 2756 - YO .. !! '102 not out' trailer launch .. and how to see it .. BAADDUUUMMMBAAAA .. !! pic.twitter.com/wbxJufjgla
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2018
यह जोड़ी 27 बाल बड़े पर्दे पर एक बार फिर कमाल दिखाने के लिए तैयार है। इससे पहले ऋषि कपूर और बिग बी की जोड़ी 1991 में फिल्म 'अजूबा' में साथ नज़र आई थी।
इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान दे रहे हैं। ये फिल्म सौम्या जोशी के गुजराती नाटक पर अधारित है।
नाटक का नाम भी '102 नॉटआउट' ही है। दोनों पहली बार गुजराती कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं। यह फिल्म 4 मई 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसे भी पढ़ें: #MeToo: दिलीप कुमार संग काम कर चुकी एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, 6 साल की उम्र में हुआ था रेप
Source : News Nation Bureau