अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘102 नॉट आउट’ का ट्रेलर देखना है तो फोड़ो अंडा

अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर की आने वाली फिल्‍म '102 नॉट आउट' का मोशन पोस्टर आज रिलीज हो गया है।

अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर की आने वाली फिल्‍म '102 नॉट आउट' का मोशन पोस्टर आज रिलीज हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘102 नॉट आउट’ का ट्रेलर देखना है तो फोड़ो अंडा

अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर की आने वाली फिल्‍म '102 नॉट आउट' का मोशन पोस्टर आज रिलीज हो गया है। 

Advertisment

मेकर्स ने फिल्‍म '102 नॉट आउट' के पोस्टर को अनोखा और मजेदार बनाया है। इसका ट्रेलर देखने के लिेए आपको पहले एक अंडे को फोड़ना होगा। नहीं समझे ना।

दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो के साथ एक लिंक शेयर किया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन बता रहे हैं कि दिए गए लिंक पर क्लिक कर आपको एक अंडा मिलेगा और जो भी इस अंडे को फोड़ने में कामयाब होगा वह सबसे पहले ‘102 नॉट आउट’ का ट्रेलर देख पाएगा।

यह जोड़ी 27 बाल बड़े पर्दे पर एक बार फिर कमाल दिखाने के लिए तैयार है। इससे पहले ऋषि कपूर और बिग बी की जोड़ी 1991 में फिल्म 'अजूबा' में साथ नज़र आई थी।

इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान दे रहे हैं। ये फिल्म सौम्या जोशी के गुजराती नाटक पर अधारित है।

नाटक का नाम भी '102 नॉटआउट' ही है। दोनों पहली बार गुजराती कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं। यह फिल्म 4 मई 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इसे भी पढ़ें: #MeToo: दिलीप कुमार संग काम कर चुकी एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, 6 साल की उम्र में हुआ था रेप

Source : News Nation Bureau

102 not out poster
Advertisment