10yearchallenge: साथ में कई Hits देने के बाद दोबारा इन एक्टर्स ने सिल्वर स्क्रीन पर साथ में नहीं किया काम

इन दिनों सोशल मीडिया पर 10 ईयर चैलेंज खूब वायरल हो रहा है. इस चैलेंज में आपको अपनी 10 साल पुरानी और मौजूदा तस्वीर का कोलाज बनाकर शेयर करना है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर 10 ईयर चैलेंज खूब वायरल हो रहा है. इस चैलेंज में आपको अपनी 10 साल पुरानी और मौजूदा तस्वीर का कोलाज बनाकर शेयर करना है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
10yearchallenge: साथ में कई Hits देने के बाद दोबारा इन एक्टर्स ने सिल्वर स्क्रीन पर साथ में नहीं किया काम

सलमान खान-प्रियंका चोपड़ा और सैफ अली खान-रानी मुखर्जी (फाइल फोटो)

इन दिनों सोशल मीडिया पर 10 ईयर चैलेंज (#10yearchallenge) खूब वायरल हो रहा है. इस चैलेंज में आपको अपनी 10 साल पुरानी और मौजूदा तस्वीर का कोलाज बनाकर शेयर करना है. इसका खुमार बॉलीवुड सितारों पर भी बढ़-चढ़कर भी बोल रहा है. इस रिपोर्ट में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि पिछले 10 सालों में कौन-कौन से सितारों ने एक साथ काम नहीं किया है.

Advertisment

अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा 

अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ने 'दोस्ताना' (2008) और 'द्रोण' (2008) जैसी फिल्मों साथ काम किया था, लेकिन इसके बाद दोनों कभी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आए.

ये भी पढ़ें: Javed Akhtar Birthday: जावेद अख्तर के 5 ऐसे गानें, जो हमेशा रहेंगे यादगार

सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा

कुछ दिनों पहले सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा 'भारत' फिल्म को लेकर चर्चा में थे. दरअसल, प्रियंका ने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के बीच 'भारत' साइन की थी, लेकिन शादी की वजह से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी. ऐसे में कहा जा रहा था सलमान प्रियंका से नाराज हैं. वैसे बता दें कि दोनों आखिरी बार 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' (2008) में नजर आए थे.

शाहरुख खान और जूही चावला

एक वक्त था, जब शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद थी, लेकिन इन दोनों एक्टर्स ने भी साल 2008 में 'भूतनाथ' फिल्म में काम करने के बाद दोबारा हाथ नहीं मिलाया.

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी

कुछ दिनों पहले ही रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया. वहीं, सैफ अली खान की 'बाजार' रिलीज हुई, जो फ्लॉप साबित हुई. इन दोनों ही एक्टर्स ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन 10 साल बीतने के बाद भी इनकी साथ में कोई फिल्म नहीं आई.

अजय देवगन और विद्या बालन

अजय देवगन और विद्या बालन साल 2008 में 'हल्ला बोल' फिल्म में साथ नजर आए थे, इसके बाद दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की. इन कलाकारों को सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News #10yearchallenge
      
Advertisment