बॉलीवुड सुपरस्टार की वो 'बी' ग्रेड फिल्म, जिसे IMDB पर मिली सबसे खराब रेटिंग

Bollywood Superstar B Grade Film: आज हम बॉलीवुड सुपरस्टार की एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो उनके करियर की अब तक की सबसे वाहियात फिल्म है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Akshay

Bollywood Superstar B Grade Film

Bollywood Superstar B Grade Film: बॉलीवुड के सुपरस्टार्स कलाकारों ने अपने करियर में कई ब्लाक्बस्टर फिल्में दी हैं. सलमान खान से लेकर शाहरुख तक सभी ने अपने करियर में ऊंचाई तो देखी ही है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. आज हम एक ऐसे ही सुपस्टार की फिल्म की बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में की थी. ये फिल्म एक्टर के करियर की अब तक की सबसे वाहियात फिल्म है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर और फिल्म का क्या नाम है.

Advertisment

कौन हैं ये एक्टर 

हम बात कर रहे हैं  'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. एक समय तो ऐसा भी था जब उन्हें  बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाता था. लेकिन साल 1992 में आई  एक्शन फिल्म   'मिस्टर बॉन्ड' (Mr. Bond)  देख अक्षय के फैंस शॉक्ड रह गए थे. 2 घंटा 7 मिनट की इस फिल्म को देखकर लोगों ने अपना माथा पीट लिया था. यहां तक कि इसे अक्षय के करियर की सबसे वाहियात फिल्म कहा जाता है, जो  बी ग्रेड की कैटेगरी में आती है.

क्या है फिल्म की कहानी 

बता दें, ये फिल्म हॉलीवुड की बॉन्ड सीरीज के तौर पर हिंदी में बनाई गई थी. इस फिल्म में कई बोल्ड सीन्स भी देखने को मिले थे. फिल्म की कहानी  बॉन्ड नाम के शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अक्षय ने निभाया है और वो  एक ईमानदार मुंबई पुलिस ऑफिसर बने हैं. वो मासूम बच्चों को तस्करी से बचाने के मिशन पर काम करते हैं और इस दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन ड्रैगॉन से मिलते है. ये फिल्म रिलीज होते ही बुरी तरह से पिट गई थी. यहां तक कि इसे imdb पर 3.4 की सबसे खराब रेटिंग मिली है. फिल्म में अक्षय के अलाव शीबा, रुचिका पांडे, पंकज धीर और मैक मोहन हैं. 

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर खरीदी थी जमीन, मौत के बाद उनकी संपत्ति का क्या हुआ?

Akshay Kumar film latest news in Hindi Entertainment News in Hindi akshay-kumar Gossips in Hindi Celebrity News Bollywood News in Hindi
      
Advertisment