/newsnation/media/media_files/2025/03/19/Tt5KieixookKF4cY52PT.jpg)
Image Source Social Media
Sunita Williams Return To Earth: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अन्य दो अंतरिक्ष यात्रियो के साथ आज यानी की 19 मार्च को धरती पर वापस लौट आए हैं. जी हां, उनके 9 महीने और 14 दिन के बाद वापस पृथ्वी पर आने के बाद हर कोई खुशी से झूम रहा है. इसके साथ कई बॉलीवुड स्टार्स भी उनके लिए बेहद खुश हैं और उन्होंने सुनीता विलियम्स के वापस लौटने पर अपनी खुशी भी जाहिर की है. आइए हम आपको बताते हैं किसने क्या कुछ कहा...
आर माधवन ने सुनीता विलियम्स के लिए शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स के वापस लौटने पर लोग पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं. इसी बीच आर माधवन, जैकी श्रॉफ सहित कई सितारों ने भी सुनीता विलियम्स और उनकी टीम के लिए खास पोस्ट शेयर किए हैं. जी हां, बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने सुनीता विलियम्स की वापसी को सेलिब्रेट करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि ये क्लिप सुनीता विलियम्स की लैडिंग की है. वहीं एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा, 'पृथ्वी पर आपका स्वागत है सुनीता विलियम्स. हमारी प्रार्थना का जवाब हमें मिल गया है. आपको सेफ और हंसते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है. 260 दिन से ज्यादा दिन के बाद भगवान ने सबकी दुआओं का जवाब भेद दिया है.'
चिरंजीवी ने भी शेयर किया पोस्ट
वहीं बता दें कि आर माधवन के अलावा साउथ के जाने माने एक्टर चिरंजीवी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने सुनीता और उनकी टीम की वापसी को ऐतिहासिक बताया है. एक्टर ने कहा, आप लोगों की जर्नी हमेशा अनोखी और यादगार रहेगी.
जैकी श्रॉफ ने शेयर किया वीडियो
इसके अलावा, जैकी श्रॉफ ने भी ने भी ड्रैगन के पृथ्वी पर लौटने का वीडियो शेयर किया है. इससे ये तो साफ जाहिर है कि बाकी लोगों के साथ फिल्मी सितारें भी इन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी से बेहद खुश हैं.
Enduring nine months in space demands exceptional patience, unwavering resilience, and an indomitable spirit of discovery! 🙌#SunitaWilliamspic.twitter.com/B9F534vKJV
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) March 19, 2025
ये भी पढ़ें: राशा-खुशी से खूबसूरती में कम नहीं हैं पंकज त्रिपाठी की बेटी, डेब्यू Video में सादगी से जीता लोगों का दिल