/newsnation/media/media_files/Mt7MY9XffQAEbjfqqWQX.jpg)
/newsnation/media/media_files/ORrAdTOVOzIbv7fMe8B3.png)
फनी फोटोशूट में शाहरुख खान को ही प्रेग्नेंट कर दिया गया था. बताइए बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए किंग खान कितने अजीब लग रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/ROvzcjbMtpG60E5IjYxc.png)
दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का ये फोटोशूट बेहद अजीब और फनी है. पूरे बदन पर तेल लगाए एक्टर एक ब्लैग डॉक के साथ खूंखार शिकारी जैसे पोज मार रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/36sDZo5YW6sDpwmHH2bk.png)
गोविंदा और जूही चावला को आउटफिट के साथ सिल्वर फॉयल में लपेटना किसी खतरनाक डिजाइनर का आइडिया लगता है जिसने इसे सिर्फ फनी बना दिया.
/newsnation/media/media_files/BbedzxYLugEK28GLektN.png)
इस फोटो में एक्ट्रेस पता नहीं एक्टर की बगल में क्या सूंघने की कोशिश कर रही हैं. ये बदबूदार तस्वीर आपको पसंद आई क्या?
/newsnation/media/media_files/ePPQOLAtGZZEFgsquF3N.png)
करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना का ये फोटोशूट काफी अजीब और आपत्तिजनक भी है. इस पर काफी बवाल मचा था.
/newsnation/media/media_files/xMBNU3MWx4ugNJbwWSHP.jpg)
दिग्गज अभिनेत्री रेखा के इन फैशन अवतार को देख हर कोई हैरान रह गया था. दर्शकों को दीवा का ये लुक भयानक लगा और उन्होंने इसे नकार दिया था.
/newsnation/media/media_files/CXhWkn2DfaMo0ElEqf5D.jpg)
जॉन अब्राहम ने वेजेटिरियन बनने पर काफी जोर दिया था लेकिन वह एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर के साथ शरीर पर पेड़-पौधे उगाए हुए काफी वियर्ड लग रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/eSiMnDm0xasU4lFNTdpg.png)
अक्सर आपने हीरो को हीरोइनों को अपनी गोद में उठाए देखा होगा लेकिन यहां रवीना टंडन ने उल्टा सनी देओल को ही अपनी गोद में बैठा लिया है.
/newsnation/media/media_files/wwfbnU3qJgK3rGMBsBi0.png)
अनन्या पांडे के डैडी चंकी पांडे अपने जमाने में बोल्ड फोटोशूट करवाते थे. हालांकि, वह इस अवतार में हॉट कम फनी ज्यादा लग रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/KsdOoRXsSFk3z9Ysk8Kx.png)
अपने जमाने में रंजीत ने न्यूड फोटोशूट करवाया था और काउच पर बैठकर मदमस्त पोज देते नजर आए थे, लेकिन एक्टर के इस अंदाज पर खूब बवाल मच गया था.