/newsnation/media/media_files/2025/11/09/bollywood-first-oscar-nominated-film-mother-india-powerful-story-touched-people-hearts-2025-11-09-19-30-52.jpg)
Bollywood First Oscar Nominated Movie
Bollywood First Oscar Nominated Movie: भारतीय सिनेमा में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्होंने न सिर्फ देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई. इसी कड़ी में 1957 में रिलीज हुई ‘मदर इंडिया’ एक ऐसी फिल्म है जिसने इतिहास रच दिया था. यह फिल्म भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी. हाल ही में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (2025) को भी ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन ‘मदर इंडिया’ का महत्व अब भी बेमिसाल है.
ऑस्कर के लिए भेजी गई थी फिल्म
महबूब खान के निर्देशन में बनी ‘मदर इंडिया’ में नरगिस दत्त, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक ग्रामीण महिला राधा के संघर्ष और त्याग की गाथा है, जो अपने परिवार और मूल्यों के लिए हर मुश्किल से लड़ती है. इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय दर्शकों का दिल जीता बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहना पाई. यह फिल्म 1957 में भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजी गई और बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में टॉप 5 तक पहुंची थी. हालांकि ये पुरस्कार जीत नहीं सकी, लेकिन इसने भारतीय सिनेमा का मान बढ़ा दिया था.
फिल्म ने जीते कई अवॉर्ड्स
‘मदर इंडिया’ उस दौर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. नरगिस दत्त को उनके दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. महबूब खान को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा फिल्म की कहानी, सिनेमैटोग्राफी और संगीत की भी खूब तारीफ हुई.
ऑस्कर में मिली सराहना
ऑस्कर में भले ही ‘मदर इंडिया’ जीत नहीं पाई, लेकिन इस फिल्म की कहानी, संगीत और अभिनय ने दुनियाभर के दर्शकों को प्रभावित किया. इस फिल्म के गीतों को मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर, शमशाद बेगम और मन्ना डे जैसे दिग्गज गायकों ने आवाज दी थी, जो आज भी क्लासिक माने जाते हैं.
फिल्म की खासियत
‘मदर इंडिया’ की एक दिलचस्प बात यह थी कि इसमें नरगिस दत्त ने सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया, जबकि असल जिंदगी में दोनों की उम्र लगभग बराबर थी. बावजूद इसके, नरगिस ने अपने अभिनय से दर्शकों को भावुक कर दिया और हर किसी को उनके किरदार में सच्ची 'मां' नजर आई. फिल्म में राजेंद्र कुमार भी अहम भूमिका में थे.
कहां देखें ‘मदर इंडिया’
भारतीय सिनेमा की यह क्लासिक फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है. यदि आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो आप ‘मदर इंडिया’ को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ का बेटा ही नहीं, राहा कपूर समेत इन 7 स्टार किड्स का नवंबर में हुआ है जन्म
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us