/newsnation/media/media_files/2025/02/15/gJKPlmcKyo7Y5UNzfPgP.jpg)
Image Source- Sahil Khan Instagram
Sahil Khan Marriage: स्टाइल फेम एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) ने बॉलीवुड की दुनिया को सालों पहले छोड़ दिया था. लेकिन एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. साहिल एक यूट्यूबर, फिटनेस कोच और बिजनेसमैन हैं. हाल ही में एक्टर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने फैंस को गुड न्यूज दी है. दरअसल, एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा (Milena Alexandra) संग दूसरी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. हालांकि एक्टर ने 9 फरवरी को ही शादी कर ली थी, लेकिन फैंस को इसकी झलक चार दिन बाद दिखाई है.
लैविश वेडिंग की फोटोज
साहिल खान और मिलेना ने क्रिश्चयन शादी की है. तस्वीरों में मिलेना व्हाइट कलर के हैवी गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही है.वहीं एक्टर ब्लैक सूट में दिखे.इसी के साथ एक्टर ने अपनी शादी के शानदार वेन्यू, वेडिंग केककी भी झलक फैंस को दिखाई. न्यू के डेकोर, डाइनिंग टेबल और एग्जॉटिक व्यू देख ये मालूम पड़ता है कि उनकी शादी बेहद ही लैविश हुई है.इस शादी का सबसे बड़ा हाईलाइट था कपल का वेडिंग केक. जिसमें S/M साहिल एंड मिलेना के साथ उनकी वेडिंग डेट 9-2-2025 लिखी है. एक्टर ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'फाइनली शादी कर र ली है.' वहीं, उन्होंने फैंस को वैलेंटाइन डे भी विश किया.
26 साल छोटी हैं साहिल की पत्नी
बता दें, 48 साल के साहिल खान ने मिलेना एलेक्जेंड्रा से दूसरी शादी की है.मिलेना उनसे करीब 26 साल छोटी है.वहीं, इससे पहले एक्टर ने साल 2004 में एक्ट्रेस निगार खान से निकाह किया था लेकिन 2005 में दोनों का तलाक हो गया था. साहिल के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिसमेंस्टाइल, डबल क्रॉस, अलादीन, रामा- द सेवियर, एक्सक्यूज मी शामिल हैं. वहीं, लंबे समय से वो स्क्रीन से दूर हैं.
ये भी पढ़ें- एक दूजे के हुए प्रतीक बब्बर-प्रिया बनर्जी, Lip Kiss करते हुए शेयर की फोटो