/newsnation/media/media_files/opZBAcRs4gftckqJduc1.jpg)
/newsnation/media/media_files/UTlMBYYNUW5Buyqq3gA2.png)
Masti
ये बॉलीवुड की सबसे मशहूर और हिट एडल्ट कॉमेडी फिल्म है. इसी की वजह से भारत में अडल्ट कॉमेडी का क्रेज बढ़ा था. फिल्म में विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख ने तीन शादीशुदा दोस्तों का रोल प्ले किया था. उनके जोक्स बहुत वायरल हुए थे.
/newsnation/media/media_files/CW5UF27qvXptJjzsWcqw.jpg)
Grand Masti
मस्ती के बाद इसका सीक्वल ग्रैंड मस्ती आया जो ब्लॉकबस्टर हिट रहा था. इसमें दर्शकों को और ज्यादा मजेदार जोक्स और बोल्डनेस देखने को मिली थी.
/newsnation/media/media_files/Qp759NWJGR6OLKh5J3Lb.jpg)
Kya Kool Hain Hum
रितेश देशमुख और तुषार कपूर की क्या कूल हैं हम बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अडल्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक थी. इसके गाने और डबल मीनिंग जोक्स काफी पसंद किए गए थे.
/newsnation/media/media_files/eWXobd8G3jJRHzAShpsU.jpg)
No Entry
अनिल कपूर, फरदीन खान और सलमान खान की नो एंट्री भी एक हिड डबल मीनिंग जोक्स वाली फिल्म थी. इसको अडल्ट कॉमेडी में दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ये आपको जरूर देखनी चाहिए.
/newsnation/media/media_files/PE2ois3zKMUFx3cN9XGa.jpg)
Ye Kya Ho Raha Hai
अमेरिकन पाई पर आधारित इस अडल्ट कॉमेडी फिल्म को काफी सराहा गया और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में आमिर अली लीड रोल में हैं.
/newsnation/media/media_files/FAV8v9meGbv9bsBZGxKr.jpg)
Go Goa Gone
गो गोवा गोन एक अडल्ट कमेडी है जो डबल मीनिंग जोक्स से भरी हुई है. इसमें ज़ॉम्बी टच भी है जो इसे हॉरर और थ्रिलर बनाते हैं. इस यंग जेनेरेशन ने काफी पसंद किया था.
/newsnation/media/media_files/IdGupA00XO2svjqYJt2y.webp)
Gangs Of Wasseypur
अनुराग कश्यम की गैंग्स ऑफ वासेपुर में भर-भरकर गालियां, गंदे जोक्स और बोल्ड सीन दिखाए गए हैं. फिल्म के डायलॉग यंग जेनेरेशन के बीच काफी वायरल हुए थे.
/newsnation/media/media_files/5fBZj7LaXrhTec5Rj6gI.jpg)
Mirch
यह फिल्म लैंगिक समानता और मानव कामुकता पर आधारित शॉर्ट फिल्मों का कलेक्शन है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए.