Bollywood Celebrities Diwali Celebration: इस साल दीवाली की डेट को लेकर काफी ज्यादा कन्फ्यूजन देखने को मिला. किसी ने 31 अक्तूबर तो किसी ने 1 नवंबर को दिवाली मनाई. बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने भी दोनों दिन दिवाली मनाते नजर आए और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर लोगों को बधाई दी. आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा से लेकर कैटरीना और रश्मिका मंदाना तक कई स्टार्स ने अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. आइए देखते हैं सितारों ने कैसे दिवाली मनाई और उनका लुक कैसा रहा.
आलिया भट्ट और रणबीर
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/oQd6kgHhlgPK3umGuK0P.jpg)
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो पूरे परिवार के साथ पूजा करती दिखीं. इस दौरान आलिया, रणबीर और उनकी बेटी राहा ट्विनिंग करते दिखें. तीनों ने मस्टर्ड कलर के कपड़े पहने थे. वहीं, फोटो में नीतू कपूर, शाहीन, सोनी राजदान भी नजर आए.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/c7oJ9spc6VnO9mJ9dFuI.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है. एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, वहीं विक्की कौशल ब्लैक आउटफिट में नजर आए.
रश्मिका मंदाना
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/JDXwqTeuqp37O4UQaCcL.jpg)
साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हाथ में दिया लिए नजर आई. एक्ट्रेस ने लाइट क्रीम कलर का एथनिक आउटफिट पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/8FUrX7xJEq5plAhprw2x.jpg)
बॉलीवुड से निकल कर हॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने दिवाली की फोटोज शेयर की है. प्रिंयका फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बेटी मालती और पति निक के साथ ट्विनिंग करती दिखीं. वहीं, एक तस्वीर में वो बेटी के साथ रेड आउटफिट में भी नजर आईं.
जान्हवी कपूर
/newsnation/media/media_files/2024/11/02/IxepuP73M5i4LRR3K67e.jpg)
जान्हवी कपूर ने भी दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ नजर आईं. वहीं कुछ फोटोज में उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी दिखें. एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी.
ये भी पढ़ें- किसी ने पकड़ी दीयों की थाल, तो कोई फूलों की माला बनाता आया नजर, देखें सितारों ने कैसे मनाया दिवाली का त्योहार