पिता की मौत का इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को नहीं है कोई अफसोस, 10 दिन बाद पोस्ट कर कही ये बात

Bollywood Actress Father Death: पिता की मौत के 10 दिन बाद इस एक्ट्रेस ने कहा कि उसे सका कोई अफसोस नहीं है. चलिए जानते है कौन हैं ये एक्ट्रेस.

Bollywood Actress Father Death: पिता की मौत के 10 दिन बाद इस एक्ट्रेस ने कहा कि उसे सका कोई अफसोस नहीं है. चलिए जानते है कौन हैं ये एक्ट्रेस.

author-image
Sezal Thakur
New Update
RIYA SEN

Bollywood Actress Father Death

Bollywood Actress Father Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ महीनों ने कई स्टार्स ने अपने पिता को खो दिया है. मलाइका अरोड़, हिमेश रेशमिया के बाद 90's की एक एक्ट्रेस के पिता की भी मौत हो गई है. पिता को खोने के बाद से ही ये एक्ट्रेस गम में डूबी हुई है. वहीं, अब 10 दिन बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है कि उनके पिता इस दुनिया से चले गए है. चलिए जानते है कौन हैं ये  एक्ट्रेस और उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

Advertisment

उदास होकर पिता के लिए किया ये काम

हम जिस एक्ट्रेस की बात करे रहें हैं वो हैं रिया सेन (Riya Sen), जिन्होंने 10 दिन पहले ही अपने पिता को खो दिया है. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता भरत देव वर्मा (Bharat Dev Varma Death) के साथ फोटो शेयर की और एक इमोशनल नोट लिखा. एक्ट्रेस ने कहा- 'जब डैड हमें छोड़कर चले जाते हैं, तो उसका असर हमारे दिलों और यादों में रहता है. उन्होंने जो सबक सिखाए और जो प्यार दिया वो हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा. मुझे हमेशा खुशी होगी कि मैं उनके अच्छे-बुरे समय में उनके साथ रह सकी. मैं जितना कर सकी उनकी देखभाल की. यहां तक कि जब मैं दुखी भी होती थी, तो उनके लिए स्माइल करती थी.'

'कोई अफसोस नहीं है कि वो चले गए'

रिया ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि पिता के जाने से उन्हें अफसोस नहीं है. उन्होंने लिखा- 'अब मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि वो चले गए. भगवान महान हैं, क्योंकि उनका जाना भी ग्रेसफुल, ब्यूटीफुल और स्मूथ था. सब कुछ किस्मत में लिखा होता है और ऐसा सच्चे लोगों के साथ होता है. मुझे सबसे ज्यादा इस बात ने छुआ कि उनके जाने के बाद कई-कई साल पहले के उनके स्टाफ एक-एक करके हमारे पास आए और मिले. वो दुनिया के सबसे दयालु, उदार, फन लविंग और खुशमिजाज डैड थे, उन्होंने किंग साइज जिंदगी जी है. 

ये भी पढ़ें- टैटू की शौकिन हैं ये एक्ट्रेस, कई बार हुई ट्रोल, रोडीज में आ चुकी हैं नजर

riya sen bollywood actress riya sen riya sen photos riya sen pics riya sen instagram Bharat Dev Varma Bharat Dev Varma dies riya sen father passes away
      
Advertisment