2000 Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे नामी एक्टर्स हुए है जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से अपने लिए एक अलग स्पेस क्रिएट कर लिया था जो आज भी कायम है. उनके स्टारडम की सीमा आज इस कदर पार हो चुकी है जिससे उनकी पॉपुलैरिटी को कम आंकना बेवकूफी ही मानी जाएगी पर, इन सब में एक शख्सियत ऐसी है जिसने अपने शुरुआती दिनों में भरपूर शोहरत देखी लेकिन आज 13 साल के बाद भी उनके पास इस इंडस्ट्री में काम नहीं बचा है, चलिए जानते है उनके बारे में..
रिमी सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन इंडस्ट्री से वो चेहरा है जिन्होनें 2000 के दशक में अपनी अदाओं और एक्टिंग के बलबूते बेशुमार फेम हासिल किया था. रिमी सेन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियोज से की जिसमें वो कुछ बंगाली और तेलुगु प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रहीं थी, लेकिन 2003 में आई प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ से उन्होंने बॉलीवुड में अपने डेब्यू किया था जिसके बाद उनके लिए कई क्लासिक फिल्मों की लाइन लग गई थी.
इस दौरान उन्होनें ‘बागबान’, ‘क्योंकि’, ‘फिर हेराफेरी’, 'गरम मसाला', 'दीवाने हुए पागल' और ‘गोलमाल’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन उनका ग्राफ और ऊपर तब चला गया जब उन्होंने दिवंगत डायरेक्टर संजय गढ़वी की फिल्म 'धूम' और 'धूम 2' में अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था. इन फिल्मों के बाद उनका कम्पेरिजन प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, बिपाशा बासु और उस समय एक्टिंग लाइन में आई दीपिका पादुकोण से किया जाने लगा था.
पॉपुलैरिटी काम होने की वजह से छोड़ी इंडस्ट्री
साल 2009 के बाद रिमी सेन को फिल्में मिलनी कम हो गईं जिनमें बाद में उनकी कुछ गिनी चुनी फिल्में ही आई जो दर्शकों के दिल में उतरने में असमर्थ रही थी. उनकी आखिरी फिल्में ‘शागिर्द’ और ‘थैंक यू’ थी जो साल 2011 में आई थीं इसके बाद उन्होंने कुछ सालों बाद रियलिटी शोज में आने का डिसिजन लिया था जिसमें वो ‘बिग बॉस 9’ और ‘झलक दिखला जा 9’ में नजर आईं थी.
कुछ सालों बाद रिमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बॉलीवुड के माहौल में अब वो पुरानी वाली बात नहीं लगती है, इसलिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था. हालांकि फिल्मों से दूरी बनाने के बाद रिमी सेन ने 2016 में प्रोडक्शन हाउस के जरिए एक फिल्म में इंवेस्ट किया था जिसका नाम ‘बुधिया सिंह बॉर्न टू रन’ था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ कमाल दिखने में कामयाब नहीं हो पाई थी पर प्रेजेंटेशन और दमदार स्टोरीलाइन की बदौलत इस फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड्स जीते थे.
ये भी पढ़ें:
'स्टारकिड होने के बावजूद लगाया पोछा, करने पड़े छोटे काम', 90s की इस सुपरहिट एक्ट्रेस ने शेयर किए स्ट्रगल के अनुभव