बिन शादी के 2 बेटियों की मां बनी ये एक्ट्रेस, सीता का किरदार निभाकर जीता था फैंस का दिल

Bollywood Actress Story: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जो बिना शादी किए दो बेटियों की मां बन गई थी. जी हां, उनकी एक बेटी फिल्मी जगत की बड़ी सुपरस्टार है.

Bollywood Actress Story: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जो बिना शादी किए दो बेटियों की मां बन गई थी. जी हां, उनकी एक बेटी फिल्मी जगत की बड़ी सुपरस्टार है.

author-image
Uma Sharma
New Update
bollywood actress rekha unmarried mother pushpavalli love story

bollywood actress rekha unmarried mother pushpavalli love story

Bollywood Actress Story: सिनेमा जगत में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरी है. वहीं इंडस्ट्री में एक ऐसी भी हसीना रहीं, जो बिना शादी किए दो बेटियों की मां बन गई थी. जी हां, उनकी एक बेटी फिल्मी जगत की ऐसी सुपरस्टार है, जिनकी अदाकारी के आज भी लोग दिवाने हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर कौन है ये हसीना.

बिन ब्याही मां बनी ये एक्ट्रेस 

Advertisment

‘संपूर्ण रामायणम’ में सीता का किरदार निभाने वाली और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में हिट फिल्में देने वाली कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रेखा की मां पुष्पावल्ली हैं. अपने समय की दिग्गज एक्ट्रेस पुष्पावल्ली भी एक कमाल की अदाकारा थीं. जी हां, अपने करियर में पुष्पावल्ली ने कई हिट फिल्में दी थी. तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी लेकर काफी चर्चा में रही थी. बता दें कि, उन्हें एक साउथ सिनेमा के सुपरस्टार से प्यार हो गया था, लेकिन उनकी दो शादियां हो चुकी थीं. जिसके चलते रेखा की मां ने उनसे शादी तो नहीं की, लेकिन उनकी दो बेटियों की मां बनीं.

कौन थे साउथ सिनेमा के सुपरस्टार?

आपको बता दें कि, पुष्पावल्ली की प्यार की कहानी फिल्म 'मिस मालिनी' के अभिनेता जेमिनी गणेशन के साथ शुरू हुई थी. सुपरस्टार रेख की मां को जेमिनी गणेशन से प्यार हो गया था. हालांकि, जेमिनी गणेशन ने पुष्पावल्ली को कभी अपनी पत्नी का दर्जा नहीं दिया, लेकिन पुष्पावल्ली ने जीवन भर उनके प्यार के भरोस बिताया. पुष्पावल्ली और गणेशन की दो बेटियां थीं, इनमें से बड़ी बॉलीवुड सुपरस्टार रेखा और छोटी राधा हैं.

साउथ सिनेमा में किया काम 

पुष्पावली ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपने अदाकारी से लोगों को दिवाना किया था. इसके साथ ही उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी भी हासिल की. वहीं ‘संपूर्ण रामायणम’ में सीता का किरदार भी निभाया था, जिसे लेकर उन्हें  भर भरकर तारीफ मिली. इसके अलावा 1947 की फिल्म ‘मिस मालिनी’ में भी उन्होंने अहम रोल अदा किया था. हालांकि, उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही थी.

ये भी पढ़ें: Disha Patani घर के बाहर फायरिंग के बाद पहली बार पब्लिक में हुईं स्पॉट, वायरल हुआ वीडियो

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Pushpavalli Rekha Rekha Mother Pushpavalli Rekha Unmarried Mother Pushpavalli
Advertisment