Advertisment

भैंस का मीट खाती हैं ये एक्ट्रेस! खुद कर चुकी हैं कबूल, नाम जानकर होंगे हैरान

Actress eat Buffalo meat : बाॅलीवुड सेलब्स अपने लाइफस्टाइल को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. फिलहाल इस वक्त एक एक्ट्रेस भैंस का मीट खाने को लेकर चर्चा में हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (63)dscds

भैंस का मीट खाती हैं ये एक्ट्रेस

Advertisment

Actress eat Buffalo meat: आमतौर पर सेलेब्स अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते रहते हैं. हालांकि कभी-कभी उनका पोस्ट ही उन्हें मुसीबत में डाल देता है. ऐसा ही कुछ एक बाॅलीवुड एक्ट्रेस के साथ भी हुआ जब उन्होंने अपने इंस्टा पर रेस्टोरेंट में लंच के दौरान का एक वीडियो शेयर किया. उनके इस वीडियो को देखते ही लोग बौखला गए. इतना ही नहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग एक्ट्रेस को गालियां भी देने लगें. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला.

काजोल के लिए खास डिश हुई तैयार

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम काजोल है. काजोल ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो लंच करती नजर आई थीं. दरअसल वो अपने एक दोस्त रेयान के रेस्टरोरेंट गई थी जहां उनके लिए एक खास डिश तैयार की गई थी. वहीं जब काजोल ने एक वीडियो के साथ इस डिश का नाम शेयर किया तो लोगों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई और इसपर लोग एक्ट्रेस को भला बुरा कहने लगे.

डिश का नाम सुन उड़े फैंस के होश

दरअसल, काजोल ने जिस डिश का जिक्र किया था उसका नाम था ‘बीफ पैपर.’ वीडियो में काजोल के सामने आप देख सकते हैं कि एक डिश रखी है, बाद में उस पर ग्रेवी डाली जाती है. उसके बाद काजोल रेयान को बुलाती है. उससे पूछती है ये कौन सी डिश है. जिसपर रेयान बोलते हैं ये बीफ डिश है. उसके बाद काजोल मुस्कुराती हुए बोलती हैं कि बॉय दोस्तों, मुझे अब इस डिश को खाना है इसलिए मैं ये वीडियो बंद कर रही हूं.

https://www.facebook.com/punjabkesaribollywood/videos/kajol-had-a-beef-party-with-friends/420358444987376/

सफाई देते हुए बताई सच्चाई

वहीं इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने काजोल को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया था, जिसके बाद पहले तो काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को हटा दिया. इसके बाद उन्होंने अपनी सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि 'गाय का नहीं भैंस का मीट था. जो भारत में कानूनी रूप से उपलब्ध है. मैं ये स्पष्टीकरण इसलिए दे रही हूं क्योंकि ये एक संवेदनशील मुद्दा है.' हालांकि बावजूद इसके लोगों ने एक्ट्रेस को काफी भला बुरा कहा था.

ये भी पढे़ं- रतन टाटा की एक्स थीं बेहद बोल्ड एक्ट्रेस, पर्दे पर कपड़े उतारने से लेकर लिपलॉक सीन देने तक में नहीं शरमाईं

latest-news News in Hindi Entertainment News in Hindi latest bollywood gossip bollywood gossip Kajol Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment